Pages

30 December 2012

Latest UPTET 2012 RECRUITMENT News : मैनपुरी : बेसिक शिक्षा की साइट बिजी, अभ्यर्थी परेशान

मैनपुरी: टीइटी उत्तीर्ण परीक्षार्थी का भविष्य अब अधर में दिखाई दे रहा है। बीते दो दिनों से बेसिक शिक्षा की साइट लगभग ठप सी हो गयी और शासन इसकी तरफ सुध भी नहीं ले रहा है।

बताते चलें की जनपद में लगभग 2500 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हैं। जिसमें से एक परीक्षार्थी औसतन 40 जिलों के लिए आवेदन कर रहा है, दो दिनों से साइबर कैफे पर लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई हैं और वेबसाइट सही तरीके से चलने का नाम ही नहीं ले रही है। टीइटी उत्तीर्ण धर्मेन्द्र ने कहा कि में दो दिनों से फार्म भरने की कोशिश कर रहा हूं परंतु एक दर्जन फार्म में से मात्र दो ही फार्म भर पाया हूं।


वहीं शैलेन्द्र का कहना है कि चालान का जनरल नंबर डालते ही सरवर टू बिजी लिख कर आ जाता है।
वहीं एक साइबर के संचालक अटल का कहना है कि मैं पहले ही कई परीक्षार्थियों के आवेदन करने की जिम्मेदारियां ले चुका हूं और फार्म भरने के लिए मैं अपना कैफे रात 12 बजे तक खोल रहा हूं परंतु बेसिक शिक्षा की साइट सुचारू रूप से चलने का नाम नहीं ले रही है।


ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए बड़ी दुविधा की स्थिति बनी हुई है कि वे करे तो क्या करें, जिससे उनके फार्म भर जाएं। ऐसे परीक्षार्थियों की लम्बी-लम्बी कतारों को देखते हुए तो ऐसा ही लगा रहा है कि जनपदों के हजारों परीक्षार्थी अपने मनपसंद जिलों में आवेदन नहीं कर पायेंगे।

2 comments:

  1. अनुराग जैनDecember 31, 2012 at 3:47 PM

    शिक्षा विभाग की वेवसाइट पूरी तरह ठप हो चुकी है लाखो आवेदक अपने अपने फार्मो के साथ साइबर कैफे में बैठे हैा यदि उनके फार्म डाउनलोड नही हुये तो आवेदको के लाखों रूपयों का जिममेदार कौन होगा

    ReplyDelete
  2. अनुराग जैनDecember 31, 2012 at 3:47 PM

    शिक्षा विभाग की वेवसाइट पूरी तरह ठप हो चुकी है लाखो आवेदक अपने अपने फार्मो के साथ साइबर कैफे में बैठे हैा यदि उनके फार्म डाउनलोड नही हुये तो आवेदको के लाखों रूपयों का जिममेदार कौन होगा

    ReplyDelete