इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परिणाम को लेकर प्रदेशभर से 10 हजार अभ्यर्थियों ने नए सिरे से आपत्तियां दाखिल की हैं। रविवार को परिणाम में सुधार के बाद अभ्यर्थियों में यह उम्मीद जगी है कि अभी और संशोधन हो सकता है। सोमवार को आपत्तियों के साथ आवेदन के लिए बोर्ड दफ्तर में भारी हुजूम उमड़ा। ज्यादातर अभ्यर्थियों की आपत्ति थी कि उनके पांच से सात अंक कम हैं और बोर्ड ठीक से आंसरशीट चेक कराए तो नंबर बढ़ सकते हैं। सौ से अधिक अभ्यर्थियों की आपत्ति काउंटिंग को लेकर है। उनका दावा है कि बोर्ड से जारी संशोधित आंसरशीट के हिसाब से उन्हें जितने अंक मिलने चाहिए, उससे पांच-सात अंक कम मिले हैं। अंक कम होने से उनकी मेरिट प्रभावित हो सकती है। अभ्यर्थियों का दावा है कि उनकी ओएमआर की फिर से जांच कराई जाए और नए सिरे से काउंटिंग कराई जाए तो उनके अंक बढ़ने तय हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर संशोधन के लिए सोमवार शाम तक लगभग दस हजार आवेदन पहुंच गए हैं। परिणाम पर आपत्ति के लिए अभी पांच दिन शेष हैं। बोर्ड कर्मचारियों का कहना है कि जिस तेजी से आवेदन बढ़े हैं, 50 हजार से अधिक आपत्तियों की संभावना है। एक जनवरी के बाद उन सब पर विचार और संशोधन आसान नहीं होगा। •अभी पांच दिन और होने हैं सुधार के लिए आवेदन, स्क्रूटनी टीम की बढ़ी मुश्किलें
No comments:
Post a Comment