Pages

31 December 2011

Latest UPTET News : टीईटी: खत्म नहीं हो रहीं आपत्तियां

इलाहाबाद। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा को हुए भले ही डेढ़ महीने हो गए हो लेकिन इसको लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। परीक्षा परिणाम और अंकपत्रों के कई बार संशोधन किए जाने के बाद भी यूपी बोर्ड अभ्यर्थियों का विश्वास फिर से हासिल करने में सफल नहीं हो पा रहा है। अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को आजाद पार्क में बैठक कर यूपी बोर्ड पर अनियमितता और धांधली का आरोप लगाया और कोर्ट जाने का निर्णय लिया है
राजीव कुमार यादव ने कहा कि बोर्ड ने एनसीटीई के नियमों को ताक पर रखकर टीईटी परीक्षा कराई है। टीईटी परीक्षा को रद कराने को लेकर सभी अभ्यर्थी कोर्ट जाएंगे। अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई कि कोर्ट उनकी याचिका को गंभीरता से लेगा और उनकी समस्याओं का समाधान करेगा।