इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 72,825 प्रशिक्षु
अध्यापकों की नियुक्ति शिक्षक पात्रता परीक्षा के संशोधित परिणाम के आधार
पर होगी। जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी के पुराने अंकपत्र के आधार पर आवेदन किए
हैं उन्हें दोबारा आवेदन भी नहीं करना पड़ेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने
संशोधित परिणाम की सीडी बेसिक शिक्षा विभाग को मुहैया करा दी है। ऐसे में अभ्यर्थियों को उनके बढ़े अंकों का पूरा लाभ मिलेगा।यूपी
बोर्ड ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा का
संशोधित परिणाम गुरुवार को जारी किया था। इसमें प्राथमिक स्तर में एक से छह
अंक का व उच्च प्राथमिक स्तर में एक से दस अंकों का लाभ मिला है। किसी के
अंक कम नहीं हुए हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों को आशंका सताने लगी थी कि कहीं
नियुक्ति पुराने परिणाम के आधार पर न कर दिया जाए। बढ़े अंकों का उन्हें
लाभ ही न मिले। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन का कहना है कि
संशोधित परिणाम की सीडी बेसिक शिक्षा विभाग को पहुंचा दी गई है। हाईकोर्ट
के आदेश के बाद संशोधित परिणाम के आधार पर ही प्रशिक्षु अध्यापकों की मेरिट
बनेगी।
No comments:
Post a Comment