Pages

25 December 2011

Latest UPTET News : साइबर ठगों ने बिगाड़ी टीईटी की फर्जी वेबसाइट

इलाहाबाद : काम बनाया और चलते बने। साइबर ठगों ने बेरोजगारों के साथ कुछ ऐसा ही किया। नंबर बढ़ाने के नाम पर पैसा वसूला और फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद टीईटी की नकली वेबसाइट को बिगाड़ दिया। अब यूपीटीईटी2011रिजल्ट्स.कॉम नहीं खुल रही है। विडंबना यह है कि 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ी इस संवेदनशील परीक्षा के डाटा को कॉपी कर उसके साथ छेड़छाड़ की गई, इसके बाद भी माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई। इससे दाल में कुछ काला होने के संकेत मिल रहे हैं। 
साइबर अपराधियों ने टीईटी की वेबसाइट को कॉपी कर एक हूबहू फर्जी वेबसाइट बना ली थी। साइबर ठगों ने बेरोजगारों की कमजोरी को पहचाना और इसका भरपूर फायदा भी उठाया। सूत्रों के मुताबिक साइबर ठगों ने इस फर्जीवाड़े में बोर्ड के ही किसी शातिर दिमाग को भी शामिल किया। यूपीटीईटी2011.कॉम को कॉपी करने के बाद शातिरों ने कॉपी किए गए डाटा के आधार पर अभ्यर्थियों को मनचाहे अंक दिए और पैसा वसूला। बेरोजगार भी बोर्ड के चक्कर लगाने और झंझट में पड़ने से बचने और चयन पक्का करने के पीछे आसानी से ठगों के झांसे में आ गए। यही कारण रहा कि परिषद की वेबसाइट पर फेल बच्चा फर्जी वेबसाइट पर न सिर्फ पास हो गया, बल्कि मनचाहा नंबर भी पा गया। विडंबना यह है कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद भी यूपी बोर्ड के अधिकरियों की कुंभकर्णी नींद नहीं टूटी। अभी तक बोर्ड द्वारा एफआइआर नहीं दर्ज कराई गई है। इस बीच अखबारों में खबरें आने और अपने मकसद में कामयाब होने के बाद शातिरों ने फर्जी वेबसाइट में तकनीकी खराबी कर दी। अब यह वेबसाइट नहीं खुल रही है। फिलहाल कुछ भी हो 21 दिसंबर को मामले का खुलासा होने के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक तहरीर न दिया जाना यूपी बोर्ड की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान लगाता है। 

No comments:

Post a Comment