लखनऊ: शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए डाकघरों में इधर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ है। हालात यह हैं कि राजधानी में डाकघरों से प्रतिदिन करीब 25 हजार अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट से अपना आवेदन भेज रहे हैं। वरिष्ठ डाक अधीक्षक लखनऊ मंडल आरके मिश्र ने बताया कि शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए जीपीओ, न्यू हैदराबाद, निरालानगर, चौक, अमीनाबाद, अलीगंज, महानगर, गोमतीनगर, इन्दिरानगर, एलडीए कानपुर रोड प्रमुख डाकघरों में भीड़ के कारण अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं। राजधानी में शिक्षक भर्ती के लिए अब तक 2.5 लाख से अधिक स्पीड पोस्ट पत्र प्राप्त हुए हैं।
No comments:
Post a Comment