आगरा : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में
विभिन्न जिलों के 4500 से ज्यादा परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को 33
स्कूलों में हुई इस परीक्षा में करीब 20 हजार परीक्षार्थी बैठे। कुछ
केंद्रों को छोड़कर बाकी स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का संचालन
हुआ।
सीटीईटी परीक्षा को लेकर युवाओं की भीड़ शनिवार शाम से ही जुटने लगी थी।
कोई होटल में रुका तो कोई बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर। सुबह पहली पाली
की परीक्षा 10 बजे शुरू हुई। डेढ़ घंटे की इस परीक्षा में काफी आसान सवाल
पूछे गए थे।
परीक्षा के बाद अधिकांश युवाओं ने पेपर अच्छा होने की बात कही।
यही हाल दोपहर बाद एक बजे द्वितीय पाली की परीक्षा में रहा। सभी ने अच्छे
मार्क्स आने की बात कही।
हालांकि केंद्रों पर देर से पहुंचने के चलते कई परीक्षार्थियों की परीक्षा
छूट गई। परीक्षा के जिला कोऑर्डिनेटर संजीव लायल ने बताया कि हर केंद्र पर
10-20 फीसदी परीक्षार्थी नदारद रहे।
करीब 24200 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें से करीब 4500
अनुपस्थित रहे।
मोबाइल गायब होने पर हंगामा
परीक्षा के पूर्व स्कूल प्रशासन की ओर से जमा कराए गए मोबाइल परीक्षा के
बाद गायब हो गए। इस पर परीक्षार्थियों ने घंटों हंगामा काटा। मामला गैलाना
रोड स्थित प्रीमियम इंटरनेशनल स्कूल का है। छात्र श्याम यादव ने बताया कि
मोबाइल जमा कराने के समय पर्ची दी गई थी, लेकिन बाद में कर्मचारी के पास से
मोबाइल गायब मिला। हंगामे की सूचना पर न्यू आगरा थाने की पुलिस मौके पर
पहुंची और स्कूल प्रशासन से वार्ता की।
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि कई अभ्यर्थी परीक्षा के
बाद जल्दबाजी में एक-दूसरे का मोबाइल लेकर चले गए थे। तीन-चार मोबाइल गायब
हुए, जो बाद में मिल गए।
