इलाहाबाद। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से पहली बार एफसीआई के लिए हुई असिस्टेंट ग्रेड परीक्षा में 70 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक एके मिश्र ने बताया कि पूरे मध्य क्षेत्र
में 50 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा के लिए कुल 109 केन्द्र बनाए
गए थे। इलाहाबाद में परीक्षा के लिए कुल 36 केन्द्र बनाए गए थे, इन
केन्द्रों पर 16 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में शामिल
अभ्यर्थियों ने बताया कि सामान्य जानकारी, अंग्रेजी, सामान्य अभिरूचि के
प्रश्नपत्र तो आसान रहे परंतु गणितीय योग्यता के प्रश्न में परेशानी हुई।
आयोग की ओर से एफसीआई सामान्य ग्रेड की परीक्षा पांच फरवरी को होगी।
