Pages

07 January 2012

Latest UPTET News : आगरा 100 पदों के लिए अब तक 25 हजार फार्म

आगरा। एडी बेसिक कार्यालय में इन दिनों टीईटी के शिक्षक पदों के लिए आवेदन फार्मों के ढेर लगे हुए हैं। शिक्षकों के 100 पदों के लिए अभी तक 25 हजार फार्म आ चुके हैं। हजारों की संख्या में आए फार्मों की छंटनी में कर्मचारी व्यस्त है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि नौ जनवरी है। ऐसे में फार्म आने का क्रम अभी जारी है। 
जनपद में टीईटी के तहत 100 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसके लिए अभी तक एडी बेसिक कार्यालय में करीब 25 हजार फार्म आ चुके हैं। कार्यालय में फार्मों के ढेर लग गए है। कार्यालय के सारे कर्मचारी और शिक्षक फार्मों की छंटनी में जुटे है। फार्मों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। 25 हजार फार्मों में से करीब ढाई हजार फार्म ऐसे हैं जिसमें ड्राफ्ट लगाकर आगरा में तैनाती के लिए आवेदन किया गया है। बाकी फार्म तो ड्राफ्ट की फोटो कापी लगाकर विकल्प के रूप में आ रहे हैं