Pages

01 January 2012

Latest UPTET News : नए साल में टीचर बनेंगे या टेंशन बढ़ेगी

सहारनपुर ।  शिक्षक पात्रता परीक्षा देने के बाद हजारों अभ्यर्थी अपने टीचर बनने के सपने को लेकर असमंजस में हैं। उनके सामने सबसे बड़ी दुविधा यही है कि नए साल में वे टीचर बनेंगे या उनकी टेंशन और बढ़ेगी। इस हालात के बीच टीईटी के अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की आस में आवेदन करते ही जा रहे हैं। दूसरी ओर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इस इंतजार में हैं कि आवेदन प्रक्रिया के बाद नियुक्ति की स्थिति को लेकर शासन से कोई स्पष्ट दिशा निर्देश जल्द मिल जाए।डायट सूत्रों की माने तो जनवरी के पहले सप्ताह तक यदि टीईटी के बारे में आगे कोई निर्देश नहीं मिलते हैं तो संस्थान के माध्यम से ही बाकी प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शन मांगा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि फरवरी माह से तो विधानसभा चुनाव की हलचल और तेज हो जाएगी और तब कुछ भी कर पाना आसान न होगा। डायट पर आवेदनों की स्थिति यह है कि अभ्यर्थियों की संख्या 50 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है।टीईटी के अभ्यर्थी अशोक सैनी, कुसुम, दीपक कुमार सहित अन्य का कहना है कि उन्हें तो खतरा इस बात का सता रहा है कि कहीं विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार इन नियुक्तियों पर कोई नकारात्मक फैसला न ले ले। यदि ऐसा हुआ तो उनके सारे अरमानों पर पानी फिर सकता है। उन्होंने मांग उठाई कि शासन को भी जल्द ही यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि आवेदनों के बाद नियुक्ति कब होंगी और चुनाव के बाद इसकी स्थिति किस तरह की होगी। इस बारे में डायट प्राचार्य संजय उपाध्याय का कहना है कि जब तक शासन से नए दिशा निर्देश नहीं आ जाते तब तक संस्थान के पास आवेदन फार्म लेने और उनकी फीडिंग कराने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने टीईटी पास कर ली है तो उन्हें आवेदन फार्म तो जमा करने ही चाहिएं।