Pages

10 January 2012

Latest UPTET News : बुलंदशहर : भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने को अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

बुलंदशहर : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया टलने से अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के लिए अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। 
रविवार को राजेबाबू पार्क में बीएड बेरोजगार संघ के बैनर तले दर्जनों अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। संघ अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया रुकने से अभ्यर्थियों को भारी परेशानी हो रही है। आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की और 30 से 40 जनपदों में आवेदन कर चुके हैं। आवेदन प्रक्रिया में एक-एक अभ्यर्थी के 10-10 हजार रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। प्रदर्शन करने वालों में मनोज चौधरी, पवन कुमार, जितेंद्र कुमार, शिवकुमार, हरकेश सिंह, संजय शर्मा, रंजना सिंह, अर्चना सिंह, गिरीश कुमार, राकेश कुमार, पवन राणा आदि मौजूद रहे।