लखनऊ : जीपीओ हजरतगंज में शिक्षक भर्ती फार्म जमा करने के लिए मंगलवार को अभ्यर्थियों की रिकार्ड भीड़ उमड़ी। स्पीड पोस्ट काउंटरों पर फार्म जमा करने वालों की लम्बी-लम्बी कतार लगी रही। घंटों कतार में खड़े अपनी बारी का इंाजार कर रहे अभ्यर्थी डाक विभाग की बदहाल व्यवस्था को लेकर खासे नाराज थे। भीड़ के अनुपात में काउंटरों की संख्या बहुत कम थी। इससे हाल में अव्यवस्था का माहौल रहा। नाराज अभ्यर्थियों ने कई बार हंगामा भी किया। हालात यह थे कि महिला काउंटर पर भी लम्बी कतार लगी हुई थी। महिलाओं को फार्म जमा करने में नाको चने चबाने पड़े। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि नौ जनवरी है। इसलिए संभव है कि आने वाले दिनों में भीड़ और बढ़े। जीपीओ के डिप्टी पोस्ट मास्टर योगेन्द्र मौर्या ने कहा कि फार्म जमा करने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गये हैं लेकिन अत्याधिक भीड़ के कारण सभी व्यवस्था बेकार साबित हो रही है। एक अभ्यार्थी 20-20 फार्म जमा कर रहे है। हमारे पास साधन व स्टाफ सीमित हैं। करीब पांच हजार फार्म सोमवार को जमा हुए थे।