इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा
परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीईटी) सफल अभ्यर्थियों ने
सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के
बैनर तले अभ्यर्थियों ने सरकार पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया
जानबूझकर लटकाने का आरोप लगाया और सरकार के खिलाफ विधानसभा चुनाव में प्रचार करने की घोषणा की।
अभ्यर्थियों
ने कहा कि यदि सरकार रुकी भर्ती प्रक्रिया जल्द ही नहीं शुरू करती हो लखनऊ
कूच किया जाएगा और विधानसभा के सामने सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा।
अभ्यर्थियों ने सरकार की गलत नीतियों की आलोचना की। इस विषय पर आगे की
रणनीति पर चर्चा के लिए अभ्यर्थियों ने सोमवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में
एक बैठक आयोजित की। बैठक में प्रमुख रूप से विवेकानंद, सत्य प्रकाश
पांडेय, सुरेशमणि त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, अनिल पांडेय, अभिषेक, रामपूजन,
फरहान, सुल्तान, संजय, दीनदयाल, प्रियंका, शिल्पी व आलोक पांडेय आदि मौजूद
रहे।
