लखनऊ : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में उच्च न्यायालय द्वारा लगायी गई रोक के बावजूद डाकघरों में अभ्यार्थी अपना आवेदन स्पीड पोस्ट से जमा कर रहे हैं। जीपीओ हजरतगंज में शिक्षक भर्ती फार्म जमा करने के लिए शुक्रवार को रिकार्ड भीड़ उमड़ी। हालात यह थे कि शाम तक आठ हजार फार्म स्पीड पोस्ट से जमा हो चुके थे। दस काउंटरों पर फार्म जमा करने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं। भारी भीड़ के कारण जीपीओ हाल में शुक्रवार को भी अव्यवस्था का माहौल रहा। रात आठ बजे भी फार्म जमा करने के लिए भीड़ थी। जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर यदुनाथ द्विवेदी ने बताया कि स्पीड पोस्ट से शिक्षक भर्ती फार्म जमा करने के लिए इधर भीड़ और बढ़ गई है। एक अभ्यार्थी 25-25 फार्म जमा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिना किसी निर्देश के स्पीड पोस्ट डाक को लेने से डाक विभाग इनकार नहीं कर सकरा है। शुक्रवार को करीब आठ हजार शिक्षक भर्ती फार्म जमा हुए।