नई दिल्ली : इंटरनेट पर आपत्तिजनक सामग्री को लेकर हो रहे भारी विरोध के बीच गूगल ने अहम कदम उठाया है। उसने 13 साल से कम उम्र के सभी जीमेल अकाउंट यूजर्स को अयोग्य घोषित कर दिया है।
यानी अब 13 साल से कम उम्र के बच्चे गूगल के जीमेल अकाउंट में लॉग इन
नहीं कर सकेंगे। इंटरनेट सेवा प्रदाता गूगल ने जनवरी में अपनी ईमेल सेवा
नियमों में बदलाव का फैसला किया था। इसे अब लागू कर दिया गया है।
13
वर्ष से कम उम्र के जीमेल यूजर्स को कंपनी की ओर से एक संदेश भेजा गया
है। इसमें कहा गया है कि उनका गूगल अकाउंट अयोग्य हो चुका है। वे अब
अकाउंट में लॉग इन नहीं कर सकेंगे। न ही कंपनी की किसी
अन्य सेवा का लाभ ले सकेंगे। गूगल अकाउंट के लिए वे आयु संबंधी नियमों को
पूरा नहीं करते हैं। ये नियम भारत समेत सभी देशों में लागू हैं। वैसे, तो
कंपनी ने इसे अपना नीतिगत निर्णय बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि आपत्तिजनक
सामग्री पर भारत समेत तमाम देशों के विरोध के चलते यह फैसला किया गया है।
अब इन यूजर्स को गूगल की सेवाएं पाने के लिए 25 दिनों के अंदर अपना जन्म
प्रमाण पत्र देना होगा। कंपनी ने बताया कि करीब साल भर
पहले से ही भारत में नए यूजर्स को अपनी जन्मतिथि की सूचना देने की
प्रक्रिया शुरू की गई है। इसी तरह अमेरिका समेत अन्य देशों में भी नए
यूजर्स से उनकी आयु संबंधी जानकारी लेनी शुरू की गई है। यह जानकारी होने
से कंपनी को यूजर्स के अनुरूप सेवाएं उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी।
No comments:
Post a Comment