इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रशिक्षित स्नातक
(टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के 18 नवंबर 2011 को विज्ञापित पदों के लिए
अभी तक पांच लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
छह फरवरी है। एक सप्ताह में अभी दो लाख के लगभग आवेदन और आने की उम्मीद
जताई जा रही है। बोर्ड ने आवेदन पत्रों की छंटाई की प्रक्रिया शुरू कर दी
है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अशासकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में
प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता के पदों पर पिछले माह आवेदन मांगे थे। आवेदन
करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2012 रखी गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर छह फरवरी
कर दी गई थी। बोर्ड ने पहले प्रशिक्षित स्नातक के 1197 व प्रवक्ता के 317
पद घोषित किए थे। हालांकि बोर्ड ने छह जनवरी 2012 तक मिले अधियाचन के आधार
पर प्रशिक्षित स्नातक के 192 व प्रवक्ता के 53 पद बढ़ा दिए थे अब
टीजीटी-पीजीटी के कुल पदों की संख्या 1800 के लगभग हो गई है। पदों की
संख्या अभी और बढ़ेगी। अधियाचन जून 2012 तक स्वीकार किए जाएंगे। बोर्ड
सूत्रों के मुताबिक अभी तक पांच लाख से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके
हैं। छह फरवरी तक यह संख्या छह लाख से अधिक पहुंचने की उम्मीद है। पिछले
वर्ष पौने पांच लाख के लगभग आवेदन पत्र आए थे। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन
बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।
