आगरा : आगरा मंडल के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में आ रही समस्याओं से निपटने के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा संर्घष मोर्चा का गठन किया है। गुरुवार को मोर्चा के गठन पर सेंट जोंस लाइब्रेरी के सामने टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण उनके भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। मांग रखी कि छात्रों ने जिस विज्ञप्ति व भर्ती प्रक्रिया पर आवेदन किया है उसमें कोई बदलाव न किया जाए। आगे की रणनीति तैयार करने के लिए 19 फरवरी को शहीद स्मारक पर बैठक बुलाई गई है। बैठक में वैभव यादव, राहुल दुबे, विवेक समाधिया उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment