Pages

20 March 2012

Latest RAJASTHAN News : फार्मासिस्टों की भर्ती परीक्षा तीन केन्द्रों पर


फार्मासिस्टों की सीधी भर्ती परीक्षा जयपुर, जोधपुर और उदयपुर सहित तीन केन्द्रों पर, परीक्षा तिथि का निर्णय बुधवार को हाईपावर कमेटी करेगी

जयपुर. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली फार्मासिस्टों की सीधी भर्ती परीक्षा 31 मार्च तक कराने का निर्णय लिया गया है। जबकि ऑनलाइन परीक्षा दो दिन में सुबह शाम की शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। यह निर्णय सोमवार को आयोजित कोर कमेटी की बैठक में लिया गया।


आरयूएचएस के प्रवक्ता डॉ. एमसीआर व्यास ने बताया कि परीक्षा तिथि का निर्णय बुधवार को हाई पावर कमेटी करेगी। परीक्षा जयपुर, जोधपुर और उदयपुर सहित तीन केन्द्रों पर आयोजित होगी।
फिर एक बच्ची स्वाइन फ्लू की चपेट में

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शहर में मंगलवार को बनीपार्क निवासी साढ़े तीन वर्षीय विदुषी में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिला है। डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चों में रोग प्रतिरोधकता क्षमता कम होने के कारण स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ रहा है।

No comments:

Post a Comment