लखनऊ। नए माध्यमिक शिक्षा निदेशक वासुदेव
यादव शुक्रवार से पार्क रोड स्थित नव निर्मित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के
नए शिविर कार्यालय भवन में बैठेंगे। 28 मार्च को कार्यभार ग्रहण करने के
बाद यादव ने अधिकारियों से नये भवन में निर्मित निदेशक कक्ष में कार्यालय
शिफ्ट करने का निर्देश दिया था। ऐसे में नए भवन में निदेशक कार्यालय
को शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि निदेशालय का नया भवन बने हुए करीब एक
साल होने को है बावजूद इसके निदेशक कार्यालय को नये भवन शिफ्ट नहीं किया
गया।
अब तक निदेशक पद पर रहे तीन अधिकारी पुरानी बिल्डिंग में ही बैठते रहे
हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि नया भवन बनने के बाद से निदेशालय में तीन
निदेशक बदल चुके हैं। इसमें टीईटी मामले में फंसे पूर्व निदेशक संजय मोहन
के अलावा पूर्व दिनेश चन्द्र कनौजिया और सीपी तिवारी शामिल हैं। लेकिन किसी
निदेशक ने नए भवन में निदेशक कार्यालय को शिफ्ट नहीं करवाया।
No comments:
Post a Comment