Pages

27 March 2012

Latest UPTET News : आजमगढ़ : अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा



एक दिवसीय अनशन पर बैठे टीईटी उत्तीर्ण संघ मोर्चा अहरौला इकाई के पदाधिकारी तथा (नीचे) टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक को संबोधित करते अनिल वर्मा
आजमगढ़। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें लखनऊ में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे 20 हजार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक की गई लाठीचार्ज की निंदा की गई। साथ ही सपा सरकार से जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष आजाद यादव ने कहा कि पिछली सरकार ने समय से हम सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को संपन्न करके हमारे साथ जो धोखा किया है वह यह सरकार नहीं करेगी, हमें इस सरकार से काफी उम्मीदें है कि हम सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के हित और परिश्रम को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करेगी। बैठक को अनिल वर्मा, सुरेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर उमेश वर्मा, दिनेश यादव, प्रेमचंद, चंद्रभान, नरेंद्र कुमार, अजय सिंह, रूबी, रूपम राय, बृजराज, सूबेदार यादव, शिवधन यादव, राजेश कुमार, अजेंद्र कुमार, संपूर्णानंद राय, कमलाकर राय, राहुल राय, प्रवीण राय, सौरभ सिंह पटेल, प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, अनूप कुमार विश्वकर्मा, संजय मौर्य, रवींद्र यादव, विनोद कुमार, हरिश्चंद्र, विरेंद्र कुमार मौर्य, जनार्दन मौर्य, भैरवनाथ यादव, संजीव कुमार यादव, पुष्पेंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, पवन गौतम, अभिषेक राय, अजय दूबे आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment