Pages

19 March 2012

Latest UPTET News : शाहजहांपुर : टीईटी उत्तीर्ण डिग्रीधारकों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर : टीईटी उत्तीर्ण डिग्रीधारकों ने अपने भविष्य पर सवालिया निशान के खिलाफ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। नई सरकार से उम्मीद बांधते हुए उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन भी सौंपा।
 
यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक सभा का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। सभा की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश सिंह ने की। सभा को सम्बोधित करते हुए सतीश ने कहा कि नवनिर्वाचित सरकार से टीईटी उत्तीर्ण डिग्रीधारकों को बहुत उम्मीदें हैं। टीईटी उत्तीर्ण डिग्री धारकों के प्रति लगातार उपेक्षात्मक रवैये से उनकी समस्याएं बढ़ी हैं। यह समस्याएं तभी दूर हो सकेंगी जब नवनिर्वाचित सरकार उनको यथाशीघ्र सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त करें। इसके बाद कलेक्ट्रेट पर टीईटी डिग्रीधारकों ने प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने वालों में सिकंदर अली, मनोज शर्मा, अमित कश्यप, मो.गुफरान, नरेन्द्र कुमार, संजीव कश्यप, हसीब अहमद, हरि किशोर दीक्षित, संतोष पाल, सतीश सिंह, वीरपाल सिंह, प्रियदर्शी, शकील अहमद, मनीष मुनि, इरशाद अंसारी, शशिकांत राठौर, सोनू राठौर, राजकुमार, नरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment