Pages

27 March 2012

Latest UPTET News : प्रतापगढ़ : दो फाड़ हुआ टीईटी संघर्ष मोर्चा

प्रतापगढ़। टीईटी पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रयत्नशील संघर्ष मोर्चा ही दो फाड़ हो गया। विवेक सिंह की अगुवाई वाले संघ ने टीईटी परीक्षा की मेरिट के आधार पर 

तो अभिषेक मिश्र की अगुवाई वाले मोर्चे ने शैक्षिक मेरिट के आधार पर चयन की मांग की है। दूसरे मोर्चे की बैठक 25 मार्च को शहीद उद्यान में हो
गी।

प्राइमरी स्कूलों में खाली पड़े 72,825 पदों के लिए हुई टीईटी परीक्षा के लिए शासन भले ही कोई निर्णय न ले पा रहा हो, लेकिन कार्रवाई के लिए संघर्षरत अभ्यर्थियों में खींचतान शुरू हो गई है। बता दें कि टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों ने विवेक सिंह की अगुवाई में संघर्ष मोर्चा का गठन किया और अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद की। संगठन की मांग थी कि परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाय। 20 मार्च को लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी बरसने के बाद अभिषेक मिश्र के नेतृत्व में दूसरे मोर्चे का गठन हो गया। बकौल अभिषेक मिश्र टीईटी परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के चयन का आधार शैक्षिक मेरिट होनी चाहिए। शहीद उद्यान में 25  मार्च  को बैठक करके 28  मार्च  को लखनऊ स्थित विधानसभा के होने वाले घेराव की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।

No comments:

Post a Comment