Pages

19 March 2012

Latest UPTET News : महोबा : नियुक्ति के लिए भटक रहे टीईटी अभ्यर्थी

महोबा : टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद बीएड बेरोजगार भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से नियुक्ति के लिये भटकने को मजबूर है। रविवार को बीएड बेरोजगारों ने बैठक कर मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने की आवाज बुलंद की। ऐलान किया कि अभ्यर्थी अपने हकों के लिये लखनऊ में आगामी 20 मार्च को उपस्थित हो शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग उठायेंगे।


शहर के आल्हा चौक स्थित अंबेडकर पार्क में हुई बीएड बेरोजगार संघ की बैठक को संबोधित करते हुये अखिलेश साहू ने कहा कि अब शांत होकर बैठने का समय नहीं है, अभ्यर्थियों को अपने हकों के लिये लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी आगामी 20 मार्च को लखनऊ में भारी से भारी संख्या में पहुंचे।  बताया कि लखनऊ के झूलेलाल पार्क  में 72 जिलों के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी पहुंच एकता का प्रदर्शन करने के साथ ही शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण कराने की आवाज बुलंद करेंगे। राजेश सोनी ने कहा कि जब तक प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती तब तक अभ्यर्थी चुप बैठने वाले नहीं है। बैठक में जेपी गुप्ता, शंकरलाल, कृष्णेंद्र कुमार, दीपक कौशल, प्रियवंदना, अभिलाषा सोनी, रामफल, सलीम सहित भारी संख्या में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment