Pages

27 March 2012

Latest UPTET News : फैजाबाद : ‘भर्ती जल्द शुरू न हुई तो आंदोलन’

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सरकार को दी चेतावनी
लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की निंदा की
रविवार को गुलाबबाड़ी परिसर में बैठक करते टीईटी अभ्यर्थी।
फैजाबाद। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को गुलाबबाड़ी में संपन्न हुई। इस दौरान बीती 20 मार्च को लखनऊ में मौन प्रदर्शन कर रहे टीईटी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किए जाने की भर्त्सना की गई और दोषी पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग हुई। इसके साथ ही टीईटी भर्ती प्रक्रिया फिर से प्रारंभ करने की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष अनिल मौर्या ने कहा कि टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी अपनी परेशानी से सरकार को अवगत कराने जा रहे थे, किंतु उनकी समस्याओं को सुनने के बजाय उन पर लाठी बरसाई गई। यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली रही। महामंत्री अवधेश प्रताप सिंह ने ऐलान किया कि यदि सरकार ने इस प्रकरण में स्वत: संज्ञान नहीं लिया और भर्ती शुरू नहीं कराई, तो फिर प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। बैठक को कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, अनिल कुमार तिवारी, सूर्यभान पांडेय, राकेश कुमार पांडेय, विनय दुबे, शिव कुमार यादव, राम कुमार वर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन अमृतांश श्रीवास्तव ने किया। इस बैठक में राकेश पंाडेय, आदिवंश, इरफान, उमाशंकर, रेनू निषाद, पूजा सिंह, सरोज, करूणा, विजय शंकर, पंकज आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment