Pages

02 April 2012

Latest IPL News : जयपुर : आईपीएल 5: राजस्थानी लहंगे में डांस करेंगी चीयर लीडर्स

राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट की ओर से चीयर लीडर्स को बुलाने और वेशभूषा के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया
जयपुर.
आईपीएल के जयपुर में होने वाले मैचों में इस बार चीयर लीडर्स राजस्थानी वेशभूषा पहन कर डांस करती दिखाई देंगी। इसके लिए राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट की ओर से चीयर लीडर्स को बुलाने के साथ ड्रेस का कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया गया है।

इसके साथ दर्शकों के विशेष मनोरंजन के लिए मैदान में राजस्थानी लोक गीतों और नृत्यों की भी छटा देखने को मिलेगी। राजस्थान रॉयल्स के कम्यूनिकेशन मैनेजर शोएब शेख ने बताया कि मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम से दर्शकों का जुड़ाव बढ़ेगा।

गौरतलब है कि पिछली बार दूसरी टीमों ने इस अंदाजको अपनाया था। लेकिन अब रॉयल्स भी राजस्थानी दर्शकों का ध्यान रखते हुए चीयर लीडर्स को राजस्थानी रंग में रंगने वाला है।
जयपुर में आईपीएल का पहला मैच 6 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेला जाने वाला है। इसके लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में तैयारियां भी तेज होने लगी है।

No comments:

Post a Comment