Pages

02 April 2012

Latest UPTET News : बिजनौर : न्यायालय की शरण में जाएंगे टीईटी अभ्यर्थी

बिजनौर : सरकार से निराशा मिलने पर अब टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी न्यायालय की शरण में जाएंगे। यह निर्णय जिले के समस्त टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को एक दिवसीय धरने में लिया।
रविवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एजाज अली पार्क में एकत्र हुए। यहां उन्होंने जल्द से जल्द नौकरी दिलाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। वक्ताओं ने अभी तक नियुक्ति नहीं मिलने पर रोष प्रकट किया। कहा कि शासन की इस प्रक्रिया से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बाद में सभी ने न्याय के लिए न्यायालय की शरण में जाने का निर्णय लिया। अध्यक्षता धर्मेंद्र सिंह व संचालन परवेंद्र सिंह ने किया। अब्दुल शाकिर, रघुवेन्द्र सिंह, मोहम्मद खुर्शीद, अनिल सिंह, शाकिर, सत्यवीर सिंह, प्रशांत रस्तोगी व जितेंद्र आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment