Pages

05 June 2012

Latest RTET News : अजमेर : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2012 का निर्धारित पाठ्यक्रम


राज्य सरकार के आदेशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को स्थायी नोडल एजेंशी नियुक्त किया गया है | अतः माध्यमिक शिक्षाबोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा  2012 का आयोजन करना प्रस्तावित है | उपरोक्त परीक्षा का पाठ्यक्रमसत्र  2011-2012 में राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किया गया है |
(NCTE  की Guideline के अनुसार) अध्यापक पात्रता परीक्षा  2012 में आवेदन की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी के सुविधा के लिए यह पाठ्यक्रम अध्यापक पात्रता परीक्षा के वेबसाइट www.rtetbser.com या www.rtetbser.org पर उपलब्ध है , जिसके अनुसार अभ्यर्थी परीक्षा के तैयारी कर सकते है |

No comments:

Post a Comment