आगरा : शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र लेने के लिए
अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग के बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। प्राथमिक
स्तर का सर्टिफिकेट लेने के बाद अभ्यर्थियों को जूनियर प्रमाणपत्र के लिए
फिर आना होगा। मंगलवार को इसी के चलते उनकी जीआइसी कर्मचारियों से नोकझोंक
हुई।
विभाग की ओर से शुरुआत के छह दिन टीईटी प्राथमिक स्तर के प्रमाणपत्रों का
वितरण किया जा रहा है। वहीं अंतिम छह दिनों में जूनियर स्तर का सर्टिफिकेट
मिलेगा। जिन अभ्यर्थियों ने प्राथमिक के साथ जूनियर स्तर की भी परीक्षा दी
थी, विभाग की मनमानी के चलते उन्हें बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
मंगलवार को कई अभ्यर्थियों ने प्राथमिक का सर्टिफिकेट लेने के बाद जूनियर
का भी सर्टिफिकेट मांगा, लेकिन कर्मचारियों ने मना कर दिया। इसके चलते
अभ्यर्थियों की कर्मचारियों से जमकर नोकझोंक हुई। धौलपुर से आई एक महिला
रश्मि ने कर्मचारियों से खूब गुहार लगाई। बोली कि अब वह नहीं आ पाएगी,
लेकिन कर्मचारी नहीं माने। इसी प्रकार मैनपुरी से आए ललित पाल ने भी जूनियर
का सर्टिफिकेट मांगा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इससे पहले
भी सर्टिफिकेट के बारे में पता करने के लिए चक्कर लगाने पड़े। डीआइओएस मनोज
गिरि ने बताया कि एक साथ दोनों वर्गो के प्रमाणपत्र बांटने से अव्यवस्था
फैल सकती है। रोलनंबर के हिसाब से वितरण कराया जा रहा है।
