Pages

23 March 2012

Latest UNEMPLOYMENT News : लखनऊ : असर 'अखिलेश राज' का : यूपी में बेरोजगारी हुई और लंबी!

लखनऊ। ये है उत्तरप्रदेश में बेरोजगारों की लाइन। 1000 रुपए का भत्ता लेने के लिए राज्य में रोज हजारों की संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। सपा ने विधानसभा चुनाव से पूर्व 35 से 40 आयु वर्ग के बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया था।

कुर्सी संभालने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योजना को लागू कर दिया है। जब से योजना लागू हुई है तब से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित एम्प्लोयमेंट एक्सचेंज ऑफिस के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

25 लाख को पार कर जाएगा आंकड़ा

योजना के प्रति लोगों में कितना उत्साह है, इसका उदाहरण इसी से मिल जाता है कि आठ रुपए में मिलने वाला रजिस्ट्रेशन फॉर्म कई सेंटर्स पर खत्म हो चुका है। कई जगह यह 75 रुपए तक में मिल रहा है। माना जा रहा है कि अगले चार से पांच दिन में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 25 लाख को पार कर जाएगा।

पहले की स्थिति

> 1.50 लाख लोगों ने पिछले चालीस सालों में करवाया था रजिस्ट्रेशन

आज क्या हाल?

> 18 लाख लोग 15 मार्च 2012 तक करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

No comments:

Post a Comment