Pages

27 March 2012

Latest UPTET News : मुगलसराय : टीईटी पास अभ्यर्थी विधानसभा घेरेंगे

30 तक टीईटी परीक्षा में धांधली की जांच पूरी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग
बैठक में हुआ फैसला मांगें पूरी न होने पर एक अप्रैल को घेरेंगे विधानसभा
मुगलसराय। टीईटी पास अभ्यर्थियों ने रविवार को रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट में बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मांगें पूरी न होेने पर आगामी तीन अप्रैल को लखनऊ में जुलूस निकालकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

बैठक में वक्ताओं ने आगामी 30 मार्च तक टीईटी परीक्षा में हुई धांधली की जांच पूरी करने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया टीईटी के मेरिट के आधार पर करने की मांग की। इस दौरान मुगलसराय बीएड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष मंजय कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 30 मार्च तक सरकार की तरफ से उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो तीन अप्रैल को लखनऊ में टीईटी पास अभ्यर्थियों द्वारा जुलूस निकालकर विस का घेराव किया जाएगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर जेल भरो आंदोलन भी चलाया जाएगा। इस मौके पर गोपाल कुशवाहा, प्रशांत कुमार, गुप्तेश्वर कुमार, गोविंद कुमार, अनिल कुमार, शिवेंद्र प्रताप, दीपक कुमार, मुकेश कुमार रावत, सतीश कुमार, देवाशीष कुमार, अमनदीप सिंह, रंजीत कुमार पांडेय, राजेश कुमार, गोविंद कुशवाहा, अमित जायसवाल, सुरेंद्र कुमार मौर्य, महेंद्र कुमार, भोलानाथ यादव, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment