Pages

27 March 2012

Latest UPTET News : ज्ञानपुर : टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा

ज्ञानपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की स्थानीय हरिहरनाथ मंदिर परिसर में हुई बैठक में अभ्यर्थियों पर लखनऊ में लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवा तब तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक उनकी सभी मांगें पूर्ण न कर ली जाएं। वक्ताओं ने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया टीईटी मेरिट के आधार पर जल्द से जल्द की जाए। न्याय के बदले अभ्यर्थियों को मिल रही लाठियां प्रदेश सरकार के लिए अच्छा संकेत नहीं है। बैठक में फूलचंद्र यादव, विष्णु जायसवाल, सुशील प्रजापति, प्रहलाद शुक्ला, राजन शुक्ला, रमेश यादव, शिवम श्रीवास्तव, रामवृक्ष, सोहनलाल, श्यामसुंदर गुप्ता, विनय स्वर्णकार, गंगा प्रसाद प्रजापति, अनिल, जेपी, विजय भास्कर आदि थे।
हरिहरनाथ मंदिर परिसर में बैठक के बाद प्रदर्शन करते टीईटी अभ्यर्थी।

No comments:

Post a Comment