जौनपुर। टीईटी छात्र संघ मोर्चा की टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर परिसर
में हुई बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई। अभ्यर्थियों ने कहा कि 26
मार्च तक शासन ने कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो छात्र लखनऊ में व्यापक
आंदोलन करने का बाध्य होंगे। रविवार को मंदिर परिसर में छात्रों ने सरकार
के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि जल्द से जल्द टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की
भर्ती की जाए। बैठक में एक अप्रैल को मारुति मंदिर में ही बैठक आयोजित की
गई है। बैठक में सरकार से अनुरोध किया गया कि टीईटी भर्ती प्रक्रिया तत्काल
शुरू की जाए। इस दौरान अजीत यादव, पीयूष, मृत्युंजय, धर्मेंद्र, मनोज
कुमार, अश्वनी मौर्या, अजय विश्वकर्मा, सर्वेश मौर्या, भीष्म शंकर आदि
मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment