Pages

28 March 2012

Latest UPTET News : महमूदाबाद : विज्ञापन के आधार पर हों भर्ती प्रक्रिया, महमूदाबाद में टीईटी पास अभ्यर्थियों ने की मांग

महमूदाबाद । सोमवार को बीएड व टीईटी पास अभ्यर्थियों ने पहले जारी हुए विज्ञापन के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती किये जाने की मांग की है। इसकों लेकर टीईटी पास अभ्यर्थियों ने तहसील परिसर जाकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम गिरीश चंद्र श्रीवास्तव को सौंपा है।
मांग पत्र में कहा गया है कि टीईटी परीक्षा के उपरांत विज्ञापन के आधार पर परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाय। न्यायालय में आवश्यक पेरवी करके आने वाली बाधाओं को शासन स्तर से दूर कराया जाय। प्रदेश में 2 लाख 86 हजार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी है। सभी की चयन प्रक्रिया एक साथ शुरू की जाय। चयन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से समय मांगने के लिए प्रदेश सरकार से प्रस्ताव तैयार करवाकर भेजा जाए। इस अवसर पर उमेश वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, प्रांजलि पाण्डेय, वीरेंद्र वर्मा, अनूप शर्मा, शोभित सिंह आदि मौजूद रहे।

महमूदाबाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते टीईटी छात्र।

No comments:

Post a Comment