Pages

28 March 2012

Latest UPTET News : इलाहाबाद : टीईटी मेरिट से भर्ती की मांग

इलाहाबाद। उप्र टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा की चंद्रशेखर आजाद पार्क में सोमवार को हुई बैठक में टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की मांग की गई। प्रतियोगी भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द स्पष्ट करने तथा टीईटी मामले की जांच कराने और दोषियों को दंडित करने की भी मांग कर रहे थे। बैठक में लखनऊ में आंदोलन के दौरान हुई लाठीचार्ज की भी निंदा की गई। उनका कहना था कि यदि मंगलवार को उनकी मांग पर फैसला नहीं हुआ तो
पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक में विवेकानंद, रामपूजन तिवारी, सुरेशमणि त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, संजय, दीनदयाल, आरबी सिंह, आरसी तिवारी, आलोक, राजकुमार, एलिशा प्रकाश, सुल्तान आदि मौजूद रहे। इसी को लेकर टीईटी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की 29 मार्च को 10 बजे आजाद पार्क में सभा की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment