31 December 2011

Latest News : आसान होगी नौकरी की राह

लखनऊ : सेवायोजन कार्यालय में नौकरी पाने के लिए पंजीयन कराने वाले बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। पंजीयन कराने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहने वाले बेरोजगारों के नौकरी की राह आसान बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग ने कमर कस ली है। विभाग पंजीयन के साथ ही नौकरी की जानकारी ऑन लाइन देने की तैयारी कर रहा है।प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय की पहल पर राजधानी समेत प्रदेश के 14 क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालयों को ऑन लाइन करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालयों के साथ ही सभी जिला सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों का डाटा कंप्यूटर में फीड किया जाएगा। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक ने सभी कार्यालयों को 15 जनवरी तक डाटा इंट्री का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं अधिकारियों को बेरोजगारों का डाटा हिंदी में फीड करने के निर्देश दिए गए हैं। डाटा इंट्री का कार्य पूरा होने पर बेरोजगार 666.2ी6ं8श्नंल्ल.श्र1ॠ पर पंजीकरण के साथ ही नौकरी की जानकारी ले सकेंगे। वेबसाइट के माध्यम से सेवायोजक भी काम करने वाले कामगारों की जानकारी विभाग को ऑन लाइन दे सकते हैं। इस सुविधा से प्रदेश में पंजीकृत 18 लाख बेरोजगारों को लाभ होने की संभावना है। आने वाले समय में देश के सभी 926 सेवायोजन कार्यालयों को भी ऑन लाइन किया जाएगा। इस सुविधा से बेरोजगारों को घर बैठे सारी जानकारी मिल सकेगी। 

ShareThis