24 February 2012

Latest News : जोधपुर : प्रथम उत्तीर्ण कर्मचारी एलडीसी पद के लिए योग्य


राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण का फैसला

जोधपुर। राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की जोधपुर चल पीठ ने प्रथमा को क्लर्क (लिपिक) पद के लिए योग्य माना है। वर्ष 1998 में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एलडीसी पद पर पदोन्नत कर्मचारी को 6 वर्ष बाद पदावनत किए जाने पर रोक लगाते हुए अपीलार्थी को पुन: पदोन्नत करते हुए सभी लाभ प्रदान करने के आदेश दिए हैं।

Latest RBSE News : जयपुर : बोर्ड परीक्षा पर भारी पड़ रहा है जनगणना का काम


15 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, संचालन के लिए नहीं मिल रहे शिक्षक

जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं पर जनगणना का काम भारी पड़ रहा है। जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के आधे शिक्षकों की ड्यूटी जनगणना के काम में लगी हुई है। इससे बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे।

Latest RAJASTHAN News : लेखाकार परीक्षा रविवार को, जिला परिषद में कंट्रोल रूम शुरू

शहर में 82 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 26200 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे

जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित होने वाली लेखाकार एवं कनिष्ठ लेखाकार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2011 का कंट्रोल रूम शुक्रवार से जिला परिषद के सभागार में शुरू हो गया। परीक्षा रविवार को दो पारियों में होगी।

परीक्षा के लिए जयपुर में तैयारियां अंतिम चरण में है। आयोग की यह परीक्षा शहर में 82 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

Latest III GRADE News : जयपुर : अध्यापक भर्ती परीक्षा में राजस्थान पर केंद्रित होंगे सवाल


प्रदेश में 41 हजार शिक्षकों की होनी है भर्ती

जयपुर : प्रदेश में होने वाली 41,000 शिक्षकों की भर्ती की परीक्षा में राजस्थान से संबंधित प्रश्न होंगे। इसके साथ ही सामान्य ज्ञान और अन्य विषयों को भी शामिल किया गया है। इनके लिए अलग अलग अंकों की निर्धारण भी किया गया है।

Latest News : जयपुर : अब 28 व 29 अप्रैल को होगी एडीजे भर्ती परीक्षा

जयपुर : एडीजी भर्ती परीक्षा अब 28 व 29 अप्रैल को होगी। पहले यह परीक्षा 25 व 26 फरवरी को होनी थी।

हाईकोर्ट की पूर्णपीठ की गुरुवार को हुई बैठक में इसका फैसला किया गया।आरजेएस नियम 2010 की अनुसूची में संशोधन के लिए तिथियां बदली गई हैं।

Latest III GRADE News : जयपुर : जिन जिलों में पद नहीं, वहां के नेता कैसे मुंह दिखाएंगे क्षेत्र के लोगों को

जिन जिलों में पद नहीं, वहां के नेता कैसे मुंह दिखाएंगे क्षेत्र के लोगों को 
शिक्षकों की भर्ती अब भुला देगी नेतागिरी 
नागौर खुश- 3144 पद खाली, झुंझुनूं दुखी- एक भी पद नहीं 

जयपुर :  राज्य सरकार की ओर से 41,000 शिक्षक पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही राजनीतिक परेशानियों का दौर शुरू हो गया है। लंबे समय बाद निकली इन भर्तियों में पदों के जिलेवार आवंटन में जबर्दस्त असंतुलन है। सर्वाधिक 3144 रिक्तियां नागौर में हैं वहीं, झुंझुनूं में सामान्य वर्ग के लिए एक भी पद नहीं आया है, सिर्फ 20 पद एसबीसी के लिए रखे गए हैं। जयपुर में महज 586 पद रिक्त बताए गए हैं।

Latest TGT/PGT News : इलाहाबाद : आसान नहीं होगी शिक्षक भर्ती की राह

इलाहाबाद :लाहाबाद विवि में शिक्षकों के लगभग पांच सौ पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित की गई है। हालांकि अभी यह प्रक्रिया की शुरुआत है लेकिन अभी से बहुत से शिक्षकों ने इसके विरोध में स्वर उठाने शुरू कर दिए हैं। 

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को समाचार पत्रों में इविवि के रिक्त पड़े 504 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया। इन पदों में योजनागत और गैर योजनागत पद शामिल हैं।

Latest RTET News : सीकर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती - शेखावाटी से 40 हजार अभ्यर्थी देख रहे हैं सपना!

सीकर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार खत्म हो गया है। राज्य में 41 हजार पदों पर भर्ती होगी। शेखावाटी के तीनों जिलों में झुंझुनूं में सबसे कम 20 पद हैं। सीकर में यह संख्या 727 है। ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा में सीकर, झुंझुनूं व चूरू से करीब 40 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। आरटेट में ही हर जिले के 30 से 35 हजार अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें से 20 से 25 हजार पास हुए हैं। सीकर जिले में करीब 700 पद खाली बताए जा रहे हैं। जिला परिषदों द्वारा निर्धारित प्रपत्र का विज्ञापन 27 फरवरी 2012 को जारी किया जाएगा।

Latest UPTET News : गोरखपुर : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने की बैठक, कैंडिडेट्स ने बनाई रणनीति

नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी


गोरखपुर : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बृहस्पतिवार को पंत पार्क में बैठक हुई। बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार ही प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति अतिशीघ्र की जाय, अन्यथा सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Latest UPMSSCB News : इलाहाबाद : सचिव पद से हटाई गई प्रभा, वासुदेव ने संभाला चार्ज

इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में घोटाला उजागर होने और निदेशक के गिरफ्तार होने के बाद से दफ्तर नहीं आ रहीं सचिव प्रभा त्रिपाठी को शासन ने हटा दिया है। उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है। चुनाव आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद अपर निदेशक (महिला शिक्षा) वासुदेव यादव को परिषद के नए सचिव के रूप में तैनाती दे दी गई है। गुरुवार को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा सीपी तिवारी ने उन्हें परिषद कार्यालय में सचिव पद का कार्यभार ग्रहण कराया।

Latest UPTET News : इलाहाबाद : सहायक अध्यापक भर्ती पर लगी रोक बढ़ी

इलाहाबाद : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सहायक अध्यापक के तौर पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन पर लगी रोक हाईकोर्ट ने बढ़ा दी है। कोर्ट ने याचिका को अगली सूची में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज नकवी ने यादव कपिलदेव लाल बहादुर की याचिका पर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने विज्ञापन जारी किया था। इसे याचिका में यह कहते हुए चुनौती दी गई कि नियुक्ति प्राधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी है

Latest News : इलाहाबाद हाईकोर्ट : चयन में धांधली पर विभागीय कार्यवाही करना गलत


इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पंचायत राज विभाग बस्ती में 11 लिपिकों की बैकलॉग भर्ती में अनियमितता की शिकायत पर चयन को रद करने के सरकारी आदेश को हाईकोर्ट द्वारा अवैध करार देने के बावजूद पंचायत राज अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कर पेंशन कटौती व ग्रेच्युटी का भुगतान रोकने के आदेश को अवैध करार दिया है और प्रमुख सचिव पंचायत राज अनुभाग - एक उ.प्र. के आदेशों को रद कर दिया है।

Latest News : Download our new Android App



Download our new Android App

Check out our new Android App Latest News and Reviews. 

23 February 2012

Latest RTET News : जयपुर : शुरू होगी राजस्थान में शिक्षक भर्ती

आवेदन प्रकियाऑनलाइन, जिला परिषद करेगी भर्ती |

जयपुर : आखिर सरकार ने शिक्षकोंकी बहु प्रतीक्षित भर्ती के आदेश जारी कर ही दिए | पंचायत राज विभाग ने तृतीय श्रेणी के तहत ३९ हजार ५४४ शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है | भर्ती प्रकिया दो मार्च से प्रारंम्भ होगी |

Latest News : जयपुर : चयन के बाद 40% ने छोड़ दी बैंक की नौकरी

चयन के बाद 40% ने छोड़ दी बैंक की नौकरी 
रास नहीं आया कम वेतन, गांव में ड्यूटी 
 ये हो सकते हैं समाधान
: चयनित अभ्यर्थियों को होम टाउन या आसपास के जिले में पोस्टिंग मिले।
: ट्रेंनिग से पहले बॉन्ड भरवाकर सुनिश्चित किया जाए कि दो साल से पहले नौकरी छोड़ी तो बॉन्ड में भरी गई राशि अदा करनी पड़ेगी।
: वेतनमान में सुधार हो।
: इंटरव्यू के दौरान ऐसे सामान्य स्नातक व्यक्तिको प्राथमिकता मिले, जो जरूरतमंद है।
: बीटेक, एमबीए व पीजी स्तर की डिग्री की वेटेज सीमा कम हो। 

Latest RTET News : जयपुर : फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि दो अप्रैल, परीक्षा मई में संभव

फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि दो अप्रैल, परीक्षा मई में संभव 
भर्ती की लंबे समय से कवायद
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती फॉर्म २ मार्च से 

जयपुर : प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सभी जिला परिषदों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन भर्ती के लिए 2 मार्च से वेबसाइट पर फॉर्म मिलेंगे। इन फॉर्म को जमा कराने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल होगी। परीक्षा मई, 2012 में होने की संभावना है।

Latest UPMSSCB News : इलाहाबाद : वासुदेव आज संभालेंगे बोर्ड सचिव का चार्ज!

इलाहाबाद : चुनाव आयोग से हरी झंडी न मिल पाने के कारण बुधवार को यूपी बोर्ड के अपर निदेशक वासुदेव यादव को सचिव के पद का कार्यभार नहीं सौंपा जा सका। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को निदेशक सीपी तिवारी उन्हें सचिव के पद का कार्यभार सौंप सकते हैं। टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद सह आरोपी एवं यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई हैं।

Latest UPTET News : गाजीपुर : टीईटी : विश्वसनीय एजेंसी से हो पुनर्मूल्यांकन की जांच

कासिमाबाद (गाजीपुर) : टीईटी अभ्यर्थियों की बुधवार को डाकबंगला परिसर में बैठक हुई। इसमें टीईटी के नाम पर दलों द्वारा राजनीति किये जाने की निंदा की गयी। अभ्यर्थियों ने टीईटी का पुनर्मूल्यांकन किसी विश्वसनीय जांच एजेंसी से कराकर नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की। बैठक में राजू सिंह, सिकन्दर बिन्द, संजय प्रजापति, अच्छेलाल, गुड्डू खरवार, मदन राम, रविप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शक्ति कुमार व संचालन संतोष गुप्ता ने किया।

Latest UPTET News : सीतापुर : टीईटी परीक्षा में धांधली की निंदा

सीतापुर : मंगलवार को बड़ा हनुमान मंदिर मिश्रिख परिसर में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रमेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में टीईटी परीक्षा में धांधली करने वालों की निंदा की गई और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग शासन से की गई।

विजय कुमार पाल ने कहा कि टीईटी परीक्षा में धांधली कर बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ धोखा किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इसकी गहराई से जांच कराए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हो।

Latest UPMSSCB News : इलाहाबाद : यूपी बोर्ड सचिव को दोहरा झटका - जी आई सी के प्रिंसिपल के सामान रह गया प्रभा त्रिपाठी का पद माध्यमिक, बेसिक के 74 अधिकारियों का प्रमोशन रद्द

जी आई सी के प्रिंसिपल के सामान रह गया प्रभा त्रिपाठी का पद
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शासन ने २००४ की प्रमोशन पोलिसी निरस्त की
सचिव को पद से हटाने व् अनुशासनात्मक कार्यवाही का आदेश भी हो सकता है जारी
 
इलाहाबाद। प्रदेश में हुए टीईटी घोटाले में गिरफ्तारी के भय से गायब यूपी बोर्ड सचिव को एक और तगड़ा झटका लगा है। शासन ने 2004 में जारी उस प्रमोशन पालिसी को ही रद कर दिया है,

Latest UPTET News : इलाहाबाद : हटेंगी प्रभा, दूसरे सचिव की नियुक्ति तय

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी का टीईटी घोटाले में नाम आने और हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए याचिका दायर करने के बाद उनका इस पद से हटना तय माना जा रहा है। यही कारण है कि यूपी बोर्ड का अगला सचिव कौन होगा, यूपी बोर्ड दफ्तर में इस बात की चर्चा जोरों पर है। सचिव के पद पर कई नाम भी चर्चा में भी आ गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद सचिव गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई हैं।

22 February 2012

Latest UPTET News : बोर्ड सचिव पर गाज, यादव को कार्यभार की सिफारिश

पूर्व सचिव पर भी कसा फंदा
लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां प्रभावित होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग हरकत में आया है। निदेशक, माध्यमिक का काम देख रहे सीपी तिवारी ने शासन से बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी पर कार्रवाई करने और वासुदेव यादव को उनका कार्यभार सौंपने की सिफारिश की है। चुनाव आयोग से अनुमति मिलते ही यादव को सचिव का दायित्व सौंप दिया जाएगा।

Latest UPTET News : इलाहाबाद : चयन बोर्ड ने गठित की तीन सदस्यीय जांच समिति

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा घोषित प्रशिक्षित स्नातक के परीक्षा परिणाम पर सवाल उठने के बाद चयन बोर्ड ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। अध्यक्ष ने कहा है कि चयन समिति की जांच में यदि इस प्रकार की कोई गड़बड़ी सामने आती है तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रतियोगी छात्रों ने आरोप लगाया है कि चयन बोर्ड के एक सदस्य के बेटे को बिना लिखित परीक्षा में पास हुए साक्षात्कार दिलवाया गया और वह अंतिम रूप से सफल भी हो गया। यही नहीं उसे गृह जनपद में तैनाती भी दे दी गई।

Latest UPTET News : इलाहाबाद : सचिव को तलाशने होटल में पहुंची पुलिस

यूपी बोर्ड कार्यालय के तीन कर्मचारियों से की गई दो घंटे पूछताछ
यूपी बोर्ड सचिव के दो खातों का भी पता चला, निकाली गई डिटेल

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी की तलाश रमाबाई नगर पुलिस ने तेज कर दी है। उनके इलाहाबाद में होने की सूचना पर पुलिस ने एक होटल समेत कई ठिकानों पर दबिश दी। सचिव के दो खातों का भी पता लगाया गया है। खातों की डिटेल निकालने के साथ ही यूपी बोर्ड के तीन कर्मचारियों से भी दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।
 

Latest UPTET News : लखनऊ : अरेस्ट से बचने को प्रभा ने लगाई कोर्ट से गुहार

लखनऊ। यूपी शिक्षा घोटाले में यूपी बोर्ड के डायरेक्टर संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद यूपी बोर्ड के सचिव प्रभा त्रिपाठी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट पहुंच गई हैं। उन्होंने कोर्ट से कहा कि उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। इस मामले में फैजाबाद के एक बड़े अधिकारी भी घिरे हैं। पुलिस जांच की वजह से प्रभा त्रिपाठी और फैजाबाद के शिक्षा अधिकारी पिछले कई दिनों से अपने दफ्तर से लापता हैं। प्रभा त्रिपाठी पर यूपी टीईटी घोटाले में घिरे होने का आरोप है।

Latest UPTET News : कानपुर : फेल से पास किए गए चार अभ्यर्थी

कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से जुड़े घोटाले में पुलिस के हाथ अहम दस्तावेज लगे हैं। इनमें एक ऐसी सूची मिली है, जिसमें फेल से पास हुए चार अभ्यर्थियों का जिक्र है। इसकी पड़ताल की जा रही है। इससे माध्यमिक शिक्षा विभाग और टीईटी से जुड़े कई और लोगों पर जल्द ही गाज गिरना तय माना जा रहा है।

Latest UPTET News : फैजाबाद : भर्ती प्रक्रिया बदली तो जाएंगे अदालत

फैजाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त किए जाने अथवा भर्ती प्रक्रिया में बदलाव पर अदालत का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने मेरिट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया जारी रखने की मांग की है। रविवार को गुलाबबाड़ी पार्क में आयोजित बैठक में अभ्यर्थियों ने कहा कि यूपी बोर्ड के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की कारस्तानी के चलते उत्तीर्ण छात्रों की मेहनत पर पानी पड़ने के आसार दिखने लगे हैं।

Latest UPTET News : आगरा : टीईटी अभ्यर्थी देंगे सीएम को ज्ञापन

आगरा । अध्यापक पात्रता परीक्षा में धांधली के आरोप में शिक्षा निदेशक की गिरफ्तारी के बाद से परीक्षा निरस्त होने की आशंका से टीईटी अभ्यर्थियों की सांसें अटकी हैं। रविवार को आयोजित बैठक में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लंबी लड़ाई का ऐलान कर दिया है। अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त न करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का फैसला किया। मथुरा में 21 फरवरी को मुख्यमंत्री की जनसभा में अभ्यर्थी ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे।

Latest UPMSSCB News : कानपुर : यूपी बोर्ड : हर हाल में बचायेंगे 63 लाख परीक्षार्थियों का भविष्य

कानपुर : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के 53 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा को लेकर संशय करने की जरूरत नहीं है। कार्यवाहक निदेशक सीपी तिवारी ने साफ किया है कि परीक्षार्थियों का भविष्य हर हाल में बचाया जायेगा। होली से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी। 

पहले शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र की बर्खास्तगी, फिर निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी और अब बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी, जिनके हाथ में बोर्ड परीक्षा की पूरी कमान रहती है, अचानक छुंट्टी पर चले जाने से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की संस्थागत व्यक्तिगत परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

Latest News : नई दिल्ली : राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक 22 को

इस बैठक में जिन विषयों पर चर्चाहोगी उनमें राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा पात्रता ढांचा (एनवीईक्यूएफ), उच्च शिक्षा के लिए साझा पात्रता प्रवेश परीक्षा प्रमुख है

नई दिल्ली । शिक्षा में आमूलचूल सुधार कार्यक्र म को आगे बढ़ाने से जुड़े सर्व शिक्षा अभियान, माध्यमिक शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय एकल साझा प्रवेश परीक्षा,व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्र म जैसे विषयों पर चर्चा के लिए 22 फरवरी कोराज्य के शिक्षा मंत्रियों की बैठक होने जा रही है।

Latest UPTET News : कानपुर/लखनऊ : टीईटी घोटाला : पुलिस को नहीं मिल रहीं प्रभा त्रिपाठी माध्यमिक शिक्षा सचिव जांच के घेरे में

कानपुर/लखनऊ : टीईटी घोटाले में एक नया मोड़ आ गया है। माध्यमिक शिक्षा सचिव प्रभा त्रिपाठी दस्तावेज मांगे जाने के बाद से दफ्तर और घर से लापता हैं। पुलिस टीम के तमाम प्रयास के बाद भी वह नहीं मिली। इससे यह भी जांचके घेरे में आ गईं हैं। उधर, पूर्व निदेशक संजय मोहन और उनके दामाद के घर भी टीम ने सुराग खंलागे। दो दिन कीरिमांड खत्म होने के बाद रविवार की सुबह पूर्व निदेशक को माती जेल में दाखिल कर दिया गया।

Latest UPMSSCB News : इलाहाबाद : कई जिलों तक फैलेगा टीईटी जांच का दायराजल्द गिरफ्तार होंगे कुछ और अफसर

इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अभ्यर्थियों से वसूली के मामले में पूछताछ के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन ने कुछ और अधिकारियों के नाम लिए हैं। पूछताछ में पूर्व निदेशक संजय मोहन के इलाहाबाद में भी कुछ अधिकारियों के बहती गंगा में हाथ धोने के संकेत देने के बाद हड़कंप मच गया है। इस खुलासे के बाद कुछ अधिकारियों का नपना तय माना जा रहा है। शनिवार को रमाबाई नगर पुलिस के बोर्ड दफ्तर आने और पूछताछ करने के बाद जांच की आंच यूपी बोर्ड समेत कई क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी पड़नी तय मानी जा रही है।

Latest BTC News : बरेली : अब ग्रेजुएट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनेंगे शिक्षक

बरेली : बेसिक शिक्षा विभाग के मृतक आश्रित ग्रेजुएट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लंबी लड़ाई और धैर्य के बाद सुखद नतीजा मिल गया। ऐसे सभी कर्मचारियों को जल्द बेसिक शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। इस संबंध में शासन की अक्टूबर में ही मंजूरी मिल गई थी, लेकिन देरी से मिले पत्र की वजह से कर्मचारी आचार संहिता के खौफ में रहे।

Latest UPTET News : देवरिया : नियुक्ति प्रक्रिया निरस्त हुई तो आंदोलन करेंगे शिक्षक

देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउन हाल परिसर में चन्द्र प्रकाश कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। इसमें श्री कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार शिक्षकों की नियुक्ति में टीईटी के माध्यम से चयन हुआ है। इस परीक्षा में जो लोग गड़बड़ी किए और दोषी हैं, उन्हें सजा दी जाए। अगर नियुक्ति प्रक्रिया रद्द हुई तो प्रदेश के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे।

Latest UPTET News : लखनऊ : संजय मोहन से कुछ खास हासिल न कर सकी पुलिस यूपी बोर्ड इलाहाबाद के आफिस में भी की छानबीन

लखनऊ। टीईटी घोटाले में गिरफ्तार संजय मोहन को रिमांड पर लेकर राजधानी पहुंची पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है। पुलिस ने उनके पार्क रोडि स्थित शिविर कार्यालय पर गई और वहां छानबीन की। बताया जाता है कि वहां पर उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा है। पुलिस ने इसके अलावा यूपी बोर्ड इलाहाबाद कार्यालय पर भी गई। वहां पर टीईटी से जुड़े कर्मचारियों से पूछताछ की गई। पुलिस संजय मोहन को लेकर कानपुर चली गई। उन्हें रविवार को जेल भेज दिया जाएगा।

Latest News : ... तो एफबीआई बंद कर देगी इंटरनेट सेवा!

इंटरनेट यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई आठ मार्च को इंटरनेट सेवाओं को बंद कर सकती है। दरअसल एफबीआई ने 100 से अधिक देशों के कंप्यूटर्स में फैल चुके वायरस डीएनएस चेंजर को रोकने के लिए डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) सर्वर लागाया था जिसे वह आठ मार्च को बंद कर सकता है। जिससे विश्व के करोड़ों इंटरनेट यूजर्स इंटरनेट से महरूम हो जाएंगे।

Latest UPMSSCB News : लखनऊ : पूर्व निदेशक के दफ्तर की तलाशी

लखनऊ : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली के आरोप में गिरफ्तार पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा संजय मोहन के दफ्तर में शनिवार को रमाबाई नगर की पुलिस ने तलाशी ली। पुलिस ने टीईटी परीक्षा से संबंधित कई दस्तावेज तलाशे और उन्हें देर शाम उन्हें वापस रमाबाईनगर ले जाया गया। रविवार को उन्हें फिर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। संजय मोहन को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के बाद शुक्रवार की रात रमाबाई नगर के पुलिस अधिकारी लखनऊ लेकर आए थे।

Latest UPMSSCB News : इलाहाबाद : साक्ष्य जुटाने यूपी बोर्ड आई पुलिस

बोर्ड के कई कर्मचारियों से भी हुई पूछताछ
साक्षरता निदेशालय में रखी गई ओएमआर शीट


इलाहाबाद। टीईटी मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद रमाबाई नगर की पुलिस शनिवार को यूपी बोर्ड कार्यालय पहुंच गई। बोर्ड के दो कर्मचारियों से टीईटी के संदर्भ में पूछताछ की गई और परीक्षा से संबंधित रजिस्टर खंगाले गए। पुलिस के पहुंचने के बाद से बोर्ड कार्यालय में हड़कंप मचा रहा। जिस वक्त कर्मचारियों से पूछताछ हो रही थी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीपी तिवारी अफसरों के साथ बोर्ड परीक्षा तैयारी को लेकर बैठक कर रहे थे।

Latest News : नई दिल्ली : 13 साल से कम उम्र के सभी जीमेल अकाउंट यूजर्स को अयोग्य

नई दिल्ली :  इंटरनेट पर आपत्तिजनक सामग्री को लेकर हो रहे भारी विरोध के बीच गूगल ने अहम कदम उठाया है। उसने 13 साल से कम उम्र के सभी जीमेल अकाउंट यूजर्स को अयोग्य घोषित कर दिया है। यानी अब 13 साल से कम उम्र के बच्चे गूगल के जीमेल अकाउंट में लॉग इन नहीं कर सकेंगे। इंटरनेट सेवा प्रदाता गूगल ने जनवरी में अपनी ईमेल सेवा नियमों में बदलाव का फैसला किया था। इसे अब लागू कर दिया गया है।

Latest UPTET News : कानपुर : शिक्षा घोटाला: पैसा फेंको, टीचर बनो

कानपुर : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाइस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षा के अतिसंवेदनशील होने के बावजूद उस पर कभी 'घोटाले' का दाग नहीं लगा, जबकि इसी परिषद द्वारा पहली बार कराई गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम तमाम संदेहों के घेरे में है. 

आरोप है कि पैसे लेकर अयोग्य लोगों को पास किया गया. उत्तर प्रदेश में सामने आ रहे इस नए घोटाले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 96.94 लाख रु. भी बरामद हुए हैं. संजय मोहन की गिरफ्तारी 7 फरवरी को उनके लखनऊ स्थित निवास से की गई है. 

Latest UPTET News : इलाहाबाद हाई कोर्ट : टीईटी घोटाले पर सरकार दे जवाब

इलाहाबाद : टीईटी घोटाले में आरोपी बनी प्रभा त्रिपाठी की गिरफ्तारी पर रोक के लिए दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इस मामले में 24 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी की गिरफ्तारी से रोक के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस डीपी सिंह व जस्टिस वीपी पाठक की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि

Latest TGT/PGT News : इलाहाबाद : टीजीटी लिखित परीक्षा में फेल, इंटरव्यू में पास - माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नतीजों में फर्जीवाड़ा

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नतीजों में फर्जीवाड़ा
 
इलाहाबाद। टीईटी घोटाले की आंच अभी धीमी नहीं पड़ी और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के चयन परिणाम में फर्जीवाड़ा सामने आ गया। तीन दिन पहले जारी टीजीटी सामाजिक विज्ञान के परिणाम में कई ऐसे अभ्यर्थियों को चयनित घोषित कर दिया गया है जो लिखित परीक्षा में फेल हैं। फेल होने के बाद न सिर्फ उन्हें इंटरव्यू में शामिल दिखाया गया बल्कि सफल अभ्यर्थियों की सूची में उनके रोलनंबर, नाम अंकित हैं। लिखित परीक्षा में फेल होने के बाद इंटरव्यू में चयनित होने वालों में एक सदस्य का बेटा भी है। परिणाम जारी होने के बाद दूसरे दिन ही अभ्यर्थियों ने आपत्ति की लेकिन अधिकारियों ने उसे अनसुना कर दिया।

Latest UPTET News : इलाहाबाद : तीन मार्च को निदेशक लेंगे अधीनस्थों की 'क्लास'

इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा में बोर्ड की किरकिरी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग अब यूपी बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है। यही कारण है कि बैठकों का दौर जारी है। शनिवार को बोर्ड दफ्तर में बैठक लेने के बाद अब तीन मार्च को फिर बोर्ड में निदेशक माध्यमिक शिक्षा बैठक लेंगे। इस बार बैठक में प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Latest UPTET News : इलाहाबाद : जल्द ही गिरफ्तार होंगे कुछ और अफसर

इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अभ्यर्थियों से वसूली के मामले में पूछताछ के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन ने कुछ और अधिकारियों के नाम लिए हैं। पूछताछ में पूर्व निदेशक संजय मोहन के इलाहाबाद में भी कुछ अधिकारियों के बहती गंगा में हाथ धोने के संकेत देने के बाद हड़कंप मच गया है। इस खुलासे के बाद कुछ अधिकारियों का नपना तय माना जा रहा है। शनिवार को रमाबाई नगर पुलिस के बोर्ड दफ्तर आने और पूछताछ करने के बाद जांच की आंच यूपी बोर्ड समेत कई क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी पड़नी तय मानी जा रही है। 

Latest UPTET News : वाराणसी : टेंशन का पिटारा बन गई यू पी टीईटी परीक्षा

वाराणसी : यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की सम्पूर्णकवायद संपन्न होने के बाद इसके आधार पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू हो गई थी कि इसी बीच परीक्षा में धांधली का जिन्न सामने आ गया। धांधली के आरोप में माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक को पुलिस ने जहां अपनी गिरफ्तमें ले लिया वहीं शासन स्तर से उन्हें निलंबित कर दिया गया। ऐसे मेंटीईटी के सफल अभ्यर्थियों को तनाव में आना लाजमी है। दूसरी ओर इसमें भाग लेने वाले परीक्षार्थियों द्वारा यह सवाल उठाना स्वाभाविक है कि जब परीक्षा में इतनी धांधली हुई है तो इस रिजल्ट पर आखिर विश्वास ही क्यों किया जाये। दरअसल पेंच फंसा हुआ है।

Latest UPTET News : लखनऊ : संजय मोहन से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर लखनऊ, फैजाबाद, इलाहाबाद सहित आठ जिलों में जांच

लखनऊ : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली के आरोप में गिरफ्तार पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा संजय मोहन से पूछताछ में मिलीजानकारी के आधार पर अब पुलिस की जांच का दायरा कई जिलें तक फैलेगा। संजय मोहन ने टीईटी परीक्षा में हुई धांधली के संबंध में जो दस्तावेज उपलब्ध कराये हैं उनके आधार पर अब पुलिस लखनऊ, फैजाबाद, इलाहाबाद सहित आठ जिलों में जांच करेगी। सूत्रों केअनुसार संजय मोहन ने कबूला है कि फैजाबाद में टीईटी परीक्षा के दौरान हुई धांधली के बाद कुछ दोषी कर्मियोंके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। अन्य जिलों में भी कुछ अधिकारियों को बचाने का कार्य उच्चाधिकारियों ने किया।

Latest UPTET News : लखनऊ : फैजाबाद से जुड़ सकते हैं टीईटी धांधली के तार, पुलिस को संजय मोहन से रिमांड के दौरान मिली जानकारी

लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) धांधली के तार फैजाबाद और देवीपाटन मंडल से भी जुड़ सकते हैं। रमाबाई नगर की पुलिस इस दिशा में काम कर रही है। इन दोनों मंडलों का संयुक्त रूप से काम देख रहे एक अधिकारी से भी पूछताछ हो सकती है। इसके अलावा पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद को टीईटी कराने की जिम्मेदारी किसके दबाव में दी गई। इस मामले में पुलिस शीघ्र ही कुछ और अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

Latest UPTET News : कानपुर : टीईटी घोटाला - माध्यमिक शिक्षा सचिव प्रभा त्रिपाठी भी जांच के घेरे में

दस्तावेज मांगे जाने के बाद हुईं लापता

पुलिस ने संजय मोहन व उनके दामाद के घर खंगाले सुराग

माध्यमिक शिक्षा विभाग के छह बड़े अफसरों से होगी पूछताछ 

कानपुर। माध्यमिक शिक्षा सचिव प्रभा त्रिपाठी भी टीईटी घोटाले की जांच के घेरे में आ गई हैं। दस्तावेज मांगे जाने से बाद से वह दफ्तर और घर से लापता हैं। पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी वह नहीं मिलीं। उधर, पूर्व निदेशक संजय मोहन और उनके दामाद के घर भी टीम ने सुराग खंगाले।

19 February 2012

Latest UPTET News : इलाहाबाद :किसके जिम्मे है 63 लाख परीक्षार्थियों का कॅरियर


मंत्री बर्खास्त, निदेशक गिरफ्तार, सचिव ‘गायब’
पेपर के बारे में किसी को जानकारी नहीं, 
किसके साथ समीक्षा बैठक करेंगे कार्यवाहक निदेशक 
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटर परीक्षा में शामिल होने जा रहे 63 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है। ठीक एक महीने बाद 16 मार्च से परीक्षाएं होनी हैं लेकिन लगभग सारे काम ठप पड़े हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन जिस दिन गिरफ्तार हुए, उसी दिन से सचिव प्रभा त्रिपाठी भी ‘गायब’ हैं।

Latest EXAM News : जयपुर : पटवार परीक्षा : गलत आंसर की से जांची उत्तर-पुस्तिकाएं

जयपुर : सितंबर माह में हुई पटवार भर्ती परीक्षा की कॉपियां गलत ‘आंसर की’ से जांचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परीक्षा में जिलेभर से नौ हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में 26 अभ्यर्थी ही चयनित हुए थे। एक अभ्यर्थी द्वारा सूचना के अधिकारी के तहत मांगी गई कॉपी व ‘आंसर की’ की विशेषज्ञों से जांच कराने के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी उजागर हुई है।

इससे पूरी पटवार भर्ती प्रक्रिया संदेह के घेरे में आ गई है। गलत आंसर-की से उत्तरपुस्तिकाएं जांचने से कई अभ्यर्थी सलेक्शन की दौड़ से बाहर हो गए। दैनिक भास्कर की पड़ताल में सामने आया है कि 600 अंकों के प्रश्न पत्र में 150 सवाल पूछे गए थे। सभी प्रश्न चार अंक थे।

ShareThis