24 February 2012

Latest RBSE News : जयपुर : बोर्ड परीक्षा पर भारी पड़ रहा है जनगणना का काम


15 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, संचालन के लिए नहीं मिल रहे शिक्षक

जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं पर जनगणना का काम भारी पड़ रहा है। जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के आधे शिक्षकों की ड्यूटी जनगणना के काम में लगी हुई है। इससे बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे।


डीईओ कार्यालय इस समस्या से निजात पाने का रास्ता तलाश रहा है। पंद्रह मार्च से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 500 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इन पर सहायक केंद्राधीक्षक और वीक्षक के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों की जरूरत पड़ेगी। जबकि शिक्षकों की ड्यूटी जनगणना के काम में लगी है। वे पहले से ही दो काम पढ़ाने व जनगणना का काम कर रहे हैं। ऐसे में केंद्रों के लिए अब वीक्षक ढूंढने में परेशानी आ रही है।

डीईओ शिवचरण मीणा का कहना है कि समस्या काफी जटिल है। इसका रास्ता तलाशा जा रहा है। जल्दी ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

No comments:

ShareThis