नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी 
गोरखपुर : टीईटी
 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बृहस्पतिवार को पंत पार्क में बैठक हुई। बैठक 
में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार ही 
प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति अतिशीघ्र की जाय, अन्यथा सभी टीईटी उत्तीर्ण
 अभ्यर्थी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मोर्चा
 के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र एडवोकेट ने कहा कि कुछ शिक्षा माफिया भर्ती 
प्रक्रिया को निरस्त कराने की साजिश कर रहे हैं। लेकिन यदि नियुक्ति नहीं 
हुई तो उग्र आंदोलन होगा। महासचिव डा. अनुपम वर्मा ने कहा कि चयन प्रक्रिया
 में बदलाव मंजूर नहीं किया जाएगा। क्योंकि इससे मेधावी और योग्य लोगों के 
साथ नाइंसाफी होगी। नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि आठ सौ लोगों की गलती का 
खामियाजा 2.72 लाख क्यों भुगतें? डा. आनंद कुमार ने कहा कि प्रदेश में दो 
लाख अध्यापकों का पद रिक्त है, जिसके सापेक्ष सभी टीईटी उत्तीर्ण 
अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा सकती है। बैठक में टीईटी संघर्ष समिति, 
टीईटी एकता मंच एवं टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित 
रहे





No comments:
Post a Comment