28 December 2011

Latest UPTET News : जिले में अब तक आए 40 हजार आवेदन

 इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए केवल इलाहाबाद में ही 40 हजार से अधिक आवेदन पत्र आ चुके हैं। यही हाल प्रतापगढ़ व कौशाम्बी डायट कार्यालयों का भी है। यहां भी 15 हजार से अधिक आवेदन पत्र आ चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आने वाले आवेदनों की संख्या बढ़कर दोगुनी होने की उम्मीद है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रदेश के किसी भी जिले से आवेदन करने की छूट दी गई है। आवेदन करने के लिए प्रत्येक जिले से 500 रुपये का बैंकड्राफ्ट लगाने की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है। अब केवल एक जनपद में ही बैंक ड्राफ्ट की मूल प्रति लगाने को कहा गया है, बाकी जिलों में उसी डीडी, आवेदन पत्र व रजिस्ट्री की छाया प्रति लगाना है। ऐसे में हर अभ्यर्थी सभी जनपदों से आवेदन कर रहा है। यही कारण है कि आवेदन पत्रों की संख्या में बेतहासा वृद्धि हो रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 9 जनवरी कर दी गई है। ऐसे में प्रदेश के सभी डायट में हर दिन सैकड़ों आवेदन आ रहे हैं। इलाहाबाद डायट में अभी तक 40 हजार से भी ऊपर आवेदन पत्र पहुंच चुके हैं। यह संख्या एक लाख के लगभग पहुंचने की उम्मीद है। इलाहाबाद जनपद में सहायक अध्यापकों के 1500 से अधिक पद हैं। कौशाम्बी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अभी तक 20 हजार से अधिक आवेदन पत्र आ चुके हैं। यहां भी 50 हजार के लगभग आवेदन पत्र पहुंचने की उम्मीद है। यहां एक हजार पद हैं। यही हाल प्रतापगढ़ का भी है। यहां 500 पद हैं। प्रतापगढ़ में अभी तक 15 हजार से अधिक आवेदन पत्र आ चुके हैं। इतनी अधिक संख्या में पहुंच रहे आवेदन पत्रों की छंटाई का काम डायटकर्मियों के लिए सिरदर्द बन गया है। रिजेक्ट नहीं होंगे आवेदन पत्र सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने केवल बैंकड्रॉफ्ट की छाया प्रति लगाकर आवेदन कर दिया है, आवेदन की छाया प्रति नहीं लगाई है उनके आवेदन पत्र निरस्त नहीं होंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ऐसे आवेदन पत्रों को भी स्वीकार कर रहा है। अभी सभी आवेदन पत्रों को स्वीकार किया जा रहा है। फिलहाल शासन से कोई दिशानिर्देश मिलने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। इलाहाबाद डायट सूत्रों के मुताबिक किसी अभ्यर्थी का आवेदन पत्र केवल इस आधार पर निरस्त नहीं किया जाएगा कि उसने आवेदन की छाया प्रति नहीं लगाई है।

No comments:

ShareThis