27 December 2011

Latest UPTET News : लटक गई शिक्षकों की नियुक्ति और प्रशिक्षण प्रक्रिया

फीरोजाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात शिक्षक बनने का ख्वाब पाले बैठे आवेदकों को फिलहाल इस दिवास्वप्न से निकलना होगा। आचार संहिता के चलते शिक्षक भर्ती प्रक्रिया मार्च तक के लिए टल गई है। इधर, बीटीसी-2011 के अंतर्गत चुने गए अभ्यर्थियों को प्राइवेट कालेज में प्रशिक्षण के लिए भेजने का कार्य भी तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। जनपद में शिक्षक पात्रता परीक्षा के पश्चात 48 पदों का सृजन किया गया था। यह पद बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद के रूप में सृजित किए गए थे। शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण आवेदकों की मेरिट लिस्ट के जरिए इन पदों को भरा जाना है। चार जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि थी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगला अमान पर आवेदन पहुंच रहे थे। बेरोजगारी और प्रदेश भर में चाहे जहां से आवेदन करने के नियम की वजह से डायट को 48 पदों के सापेक्ष 2500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। लेकिन इसकी मेरिट लिस्ट जारी होने से पूर्व ही विधानसभा चुनाव की दुंदुभी बज गई। अब यह प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से जहां की तहां रुक गई है। फिलहाल आवेदकों के शिक्षक बनने के ख्वाब पर ग्रहण लग गया है। आचार संहिता चार मार्च को मतगणना के साथ ही खत्म होगी। ऐसे में तब तक आवेदकों को इंतजार करना होगा। वहीं बीटीसी-2011 के तहत 200 अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण पर आचार संहिता के बादल गहरा गए हैं। उन्हें अभी तक निजी कालेजों में प्रशिक्षण के लिए नहीं भेजा गया है। वजह है, राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद से आदेश न मिलना। डायट प्राचार्य देवेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि शासन स्तर से आदेश मिलने के पश्चात ही उक्त दोनों प्रक्रियाओं पर कोई अमल किया जाएगा।

No comments:

ShareThis