31 December 2011

Latest UPTET News : मुख्य सचिव के अनुमोदन से ली जाएगी आयोग से प्रस्तावों पर अनुमति

लखनऊ :  आदर्श आचार संहिता के चलते प्रदेश के आला अधिकारियों को अब केंद्रीय निर्वाचन आयोग से अनुमति लेने से पहले मुकम्मल प्रस्ताव तैयार करना होगा। इसे मुख्य सचिव को दिखाकर उनके अनुमोदन के बाद ही मंजूरी के लिए आयोग भेजा जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव अनूप मिश्र ने सभी प्रमुख सचिवों व सचिवों के अलावा एपीसी, आईडीसी को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कुछ कामों के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग से अनुमति लेनी होगी। जिन मामलोें में अनुमति लेनी है, उस संबंध में समुचित प्रस्ताव तैयार किए जाएं ताकि आयोग के सामने पूरी स्थिति सामने आ सके। उन्होंने कहा कि, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजे जाने से पूर्व व्यक्तिगत तौर पर उन्हें दिखा लिया जाए। मुख्य सचिव ने सभी अफसरों से कहा है कि वे आदर्श आचार संहिता के संबंध में आयोग के दिशा निर्देशों को अच्छी तरह से समझ लें। मुख्य सचिव ने सभी प्रमुख सचिवों व सचिवों के अलावा एपीसी, आईडीसी को पत्र भेजा

ShareThis