25 December 2011

Latest UPTET News : अनशन करेंगे विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षणार्थी

सिद्धार्थनगर। विशिष्ट बीटीसी वर्ष 2007-08 के प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद अब तक नियुक्ति न किए जाने से खफा होकर आंदोलन का निर्णय लिया है। इसी निमित्त समस्त प्रशिक्षणार्थी 22 दिसंबर को बीएसए कार्यालय पर आमरण अनशन करेंगे।
ये बातें प्रशिक्षणार्थियों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में कहीं। वक्ताओं ने कहा कि नियमानुसार परीक्षा उत्तीर्ण करने के 21 दिन के अंदर बीएसए द्वारा नियुक्ति कर देनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। बीएसए द्वारा बताया गया कि टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नियुक्त होगी। जबकि पूर्व में ऐसा कोई निर्देश नहीं था। कुछ प्रशिक्षणार्थियों ने टीईटी परीक्षा दी, जबकि कुछ ने नहीं। जिसने परीक्षा दी, उसमें कई उत्तीर्ण और कई अनुत्तीर्ण हुए। वक्ताओं ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षणार्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। इसके बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में विनय प्रकाश मनहर, राजेश कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, प्रेमचंद शुक्ल, मोहर सिंह, अरविंद कुमार, सुमन साहनी, हेमलता शर्मा, अंशुका चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

No comments:

ShareThis