09 January 2012

Latest UPTET News : कन्नौज डायट को मिले 45 हजार आवेदन


छिबरामऊ : विशिष्ट बीटीसी भर्ती के लिए डायट पर अब तक लगभग 45 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनकी जांच व फीडिंग का कार्य करवाया जा रहा है। अब तक 15 हजार आवेदनों की जांच की जा सकी है जिनमें से मात्र 60 आवेदन ही त्रुटियों के चलते निरस्त किये गये हैं।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर इस समय विशिष्ट बीटीसी के आवेदनों की जांच का कार्य चल रहा है। गुरुवार देर शाम तक डायट को कुल 45 हजार आवेदन प्राप्त हो गये थे। इन सभी आवेदनों की जांच करने के साथ ही फीडिंग का कार्य भी करवाया जा रहा है। जांच के दौरान त्रुटि पूर्ण लगभग 60 आवेदन निरस्त किये जा चुके हैं। 15 हजार आवेदनों की जांच करने के साथ ही डायट कर्मियों ने फीडिंग भी कर दी है। इस बाबत प्रवक्ता डा. सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि जिन आवेदनों की अब तक जांच की गई है उनमें से वही आवेदन निरस्त किये गये हैं जो त्रुटिपूर्ण हैं या फिर अधूरे हैं। जिन आवेदनों में छोटी मोटी खामियां हैं उन्हें निरस्त नहीं किया जा रहा है। डायट को प्रतिदिन लगभग 5 हजार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। डायट प्राचार्य अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि विशिष्ट बीटीसी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी है। इसके बाद कोई भी आवेदन डायट स्वीकार नहीं करेगी।

ShareThis