06 January 2012

Latest UPTET News : इलाहाबाद अब प्रधान डाकघर में होगी शॉर्टिंग


आवेदनों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लिया गया निर्णय

अभी तक रेल मेल सर्विस में होती आवेदनों की शॉर्टिंग 



इलाहाबाद ।  स्पीड पोस्ट की बुकिंग के बाद अब उनकी शॉर्टिंग भी सिविल लाइंस स्थित प्रधान डाकघर में होगी। अभी तक बुकिंग के बाद सारे फार्मों की शॉर्टिंग रेल मेल सर्विस (आरएमएस) में होती थी। प्रधान डाकघर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापक पद के फार्म जमा हो रहे हैं। इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग और माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के फार्म भी जमा करने को अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं। 
अभी तक साल भर से शॉर्टिंग का काम आरएमएस में ही होता रहा है। टीईटी के परिणामों की घोषणा के बाद सहायक अध्यापक पद के लिए फार्म जमा करने को अभ्यर्थी उमड़ पड़े हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में फार्म स्पीड पोस्ट बुकिंग के बाद आरएमएस में शॉर्टिंग के लिए पहुंच रहे हैं।आरएमएस में शॉर्टिंग हब बनने से कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और आसपास के जिलों से पहले से ही चिट्ठियां और आर्टिकल पहुंच रहे हैं। जिस वजह से वहां फार्मों की शॉर्टिंग सही तरीके से नहीं हो पा रही है और अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए फार्म गलत केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। पोस्ट मास्टर जनरल एके शर्मा का कहना है कि फार्मों की संख्या और कर्मचारियों की सहूलियत के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे फार्मों की शॉर्टिंग प्रधान डाकघर में करने से फार्म जल्दी तो पहुंचेंगे ही गलतियां भी कम होंगी।

ShareThis