03 January 2012

Latest UPTET News : टीईटी : रुपया देने वाले परेशान

गोरखपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में क्वालीफाई करने और अच्छी मेरिट के लिए ढाई से तीन लाख रुपये देने वाले अब परेशान हैं। परीक्षा होने के बाद लगातार पेंच फंसता देख अभ्यर्थी अब रुपया लेने वालों से संपर्क कर रहे हैं। हालांकि वह उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं लेकिन साथ में जोड़ भी रहे हैं कि उनका काम हो गया है अब प्रक्रिया में देर हो रही है तो वह कर ही क्या सकते हैं।13 नवंबर 11 को प्रदेश में एक साथ परीक्षा हुई थी। गोरखपुर मंडल में साठ हजार से ज्यादा अभ्यर्थी दोनों पालियों में शामिल हुए थे। इनमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा के पहले ही रुपये दे दिए थे। मंडल में शिक्षा विभाग के अधिकारी और एक व्यापारी ने रुपये वसूले हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद से टीईटी को लेकर रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं।
अब यह तय ही है कि सारी प्रक्रिया विधान सभा चुनाव के बाद ही पूरी होगी। इधर, आगरा के रमाबाई नगर में 87 लाख रुपयों के साथ कुछ शिक्षकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि रुपये टीईटी के 50 अभ्यर्थियों से वसूले गए हैं और इन्हें लखनऊ में सरगना के पास पहुंचाया जा रहा था। इसकी जानकारी होने के बाद रुपया देने वाले अभ्यर्थी काफी परेशान हैं।

ShareThis