09 January 2012

Latest UPTET News : हापुड़ टीईटी संघर्ष मोर्चा ने की भर्ती प्रकिया जल्द पूरी करने की मांग


हापुड़ : शुक्रवार को डायट परिसर में टीईटी संघर्ष मोर्चा ने एक बैठक का आयोजित कर भर्ती प्रक्रिया में शासन पर ढिलाई का आरोप लगाया है। संघर्ष मोर्चा ने इलाहाबाद हाइकोर्ट जाकर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए याचिका दायर करने का दावा किया है।

बैठक में वक्तओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खडे़ कर दिए हैं। टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि एनसीटीई ने एक जनवरी को भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश दिए थे। लेकिन शासन द्वारा लगातार आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने से भर्ती प्रक्रिया में असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अब तक तीन बार तिथि बदली जा चुकी है। जिससे आवेदकों में काफी रोष है। 
उन्होंने एनसीटीई से भी आवेदन तिथि बढ़ाकर नौ जनवरी करने की मांग की। क्योंकि यूपी शासन द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि नौ जनवरी घोषित की गई है। मंत्री प्रदीप कश्यप ने कहा कि शासन द्वारा भर्ती प्रक्रिया में ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। संघर्ष मोर्चा इलाहाबाद जाकर हाइकोर्ट में भर्ती प्रकिया जल्द पूरी करने के लिए याचिका दायर करेंगे

ShareThis