01 February 2012

Latest UPPSC News : इलाहाबाद : ओवरएज अभ्यर्थी भी बन सकेंगे मुंसिफ मजिस्ट्रेट

इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मुंसिफ मजिस्ट्रेट-2012 के 76 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि एक मार्च 2012 है। आयुसीमा 22 से 35 वर्ष रखी गई है। खास बात यह है कि लंबे समय से न्यायिक परीक्षा की तैयारी कर रहे और रिक्तयों के अभाव में ओवरएज हो चुके अभ्यर्थी भी यह परीक्षा दे सकेंगे। आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की अनुमति दी जो 2007, 2008, 2009, 2010 व 2011 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्र के लिहाज से पात्र थे।
प्रारंभिक परीक्षा 13 मई 2012 को होगी। आवेदन के लिए शैक्षिक अर्हता व विस्तृत निर्देश आयोग की वेबसाइट यूपीपीएससी.एनआइसी.इन पर भी देखा जा सकता है। दरअसल, लोक सेवा आयोग द्वारा 2012 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का हाल ही में कैलेंडर जारी किया गया था। आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर में पिछले छह वर्षो की भांति इस वर्ष भी न्यायिक सेवा के एक भी पद शामिल नहीं किए गए थे। लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा की अंतिम बार परीक्षा 2006 में आयोजित की थी। 2007 व उसके बाद लोक सेवा आयोग द्वारा न्यायिक सेवा के कोई पद नहीं घोषित किए गए थे। यही कारण है कि वर्ष 2007, 2008, 2009, 2010 व 2011 में न्यूनतम 22 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष की उम्र वाले अभ्यर्थियों को भी आयोग ने परीक्षा देने का मौका दिया है। ऐसे में रिक्तयों के इंतजार में ओवरएज हो चुके बेरोजगारों को मौका दिया है। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा कैलेंडर में न्यायिक सेवा के पद न शामिल होने पर विधि के अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी। इस मामले का संज्ञान हाईकोर्ट ने भी लिया था। लिहाजा शासन ने आनन-फानन में मुंसिफ मजिस्ट्रेट के 76 पदों का अधियाचन 17 जनवरी को लोक सेवा आयोग को भेज दिया।

ShareThis