02 February 2012

Latest UPTET News : इलाहाबाद : विशेष अपील पर सुनवाई 14 फरवरी को

इलाहाबाद : विशिष्ट बीटीसी और बीटीसी 2004 सहित सैकड़ों अभ्यर्थियों द्वारा टीईटी परीक्षा के खिलाफ दाखिल विशेष अपील पर अब 14 फरवरी को सुनवाई होगी। टीईटी की बाध्यता से मुक्त रखने और टीईटी में शामिल करने की मांग को लेकर इन अभ्यर्थियों की याचिका एकल पीठ द्वारा खारिज की जा चुकी है। इस पर इन सभी ने विशेष अपील दाखिल की है। याचिका पर मुख्य न्यायाधीश एसआर आलम और न्यायमूर्ति रणविजय सिंह की खंडपीठ सुनवाई कर रही है |

इलाहाबाद : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए जारी सहायक अध्यापक भर्ती के विज्ञापन पर लगी रोक दस फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है। इस मामले में बुधवार को राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया गया। याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने इस पर सुनवाई के लिए दस फरवरी की तिथि नियत की है। उल्लेखनीय है कि वाराणसी के यादव कपिल कुमार और अन्य ने याचिका दाखिल कर सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन को चुनौती दी थी।

No comments:

ShareThis