01 February 2012

Latest UPTET News : इलाहाबाद : अब टीईटी सर्टिफिकेट में संशोधनों का झाम

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद की दुश्वारिया कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर आपत्तियों और संशोधनों में किरकिरी होने के बाद अब यूपी बोर्ड दफ्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट में संशोधनों को लेकर अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं। मंगलवार भी संशोधन को लेकर अभ्यर्थियों ने बोर्ड दफ्तर में आवेदन किया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट का 24 जनवरी से वितरण होने लगा। सैकड़ों अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट में गड़बड़ियां हैं। किसी का नाम, किसी का वर्ग तो किसी की जन्मतिथि अंकित हो गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों का बोर्ड दफ्तर पर जमावड़ा होने लगा है। बोर्ड सूत्रों का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी इस समय मार्च में शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं। ऐसे में टीईटी सर्टिफिकेट के विवरण में संशोधनों के आवेदन पत्र उनकी मुश्किलें ही बढ़ाएंगे।

ShareThis