14 February 2012

Latest UPTET News : गोरखपुर : टीईटी क्वालीफाई कराने के लिए गोरखपुर में हुई है जमकर वसूली

फंसेंगे गोरखपुरिए दलाल भी, तलाश
वसूले गए थे दो से तीन लाख
 
गोरखपुर : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अच्छे नंबरों से क्वालीफाई कराने के नाम पर गोरखपुर में भी अभ्यर्थियों से दो से तीन लाख रुपये वसूले गए हैं। पिछले एक महीने के दौरान टीईटी में हुए गोलमाल को लेकर गिरफ्तारियों के दौर और निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद गोरखपुरिए दलालों को अभ्यर्थियों ने खोजना शुरू कर दिया है। कई दलाल अंडर ग्राउंड भी हो चुके हैं।
 
विज्ञापन प्रक्रिया शुरू होते ही टीईटी सवालों के घेरे में आ गई थी। एक के बाद एक दिक्कतों के बीच किसी तरह परीक्षा हुई। इधर, टीईटी क्वालीफाई करने पर ही शिक्षक की नौकरी मिलने की जानकारी होने के बाद ही सेटिंग का दौर शुरू हो चुका था। आवेदन करने के साथ ही कई दलाल अभ्यर्थियों के संपर्क में आ गए। जो जितनी देर बाद मिला उसका रेट उतना ही बढ़ता गया। दलालों के दलालों ने भी क्वालीफाइंग रेट बढ़ दिया।
 
गोरखपुर के एक शिक्षा विभाग के पूर्व अधिकारी और उनके व्यापारी मित्र ने करोड़ों रुपये वसूले हैं। सूत्रों का कहना है कि यह भी जल्द ही पुलिस के फंदे में आने वाले हैं

No comments:

ShareThis